Bootable Pendrive Kaise Banaye

Bootable Pendrive Kaise Banaye / How. To Create A Bootable Pendrive In Hindi – यदि आपके पास Laptop और Computer है तो आपने अपने. System को CD / DVD से कई बारे Format किया होगा Computer या Laptop में. New Window Install करने के लिए आपके Computer / Laptop System में CD / DVD. Writer होना जरुरी होता है यदि आपके System में Writer नहीं है तो. System को Format करने या Window Install करने के लिए Bootable Pendrive की आवश्यकता पड़ेगी Bootable Pendrive की. Help से आप आसानी से अपने Laptop / Computer में New. Window Install कर सकते है यहाँ नीचे आपको हमने. Bootable Pendrive बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया है

How To Create A Bootable Pendrive In Hindi

Bootable Pendrive बनाने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए , साथ ही कम से कम 8. GB का एक Pendrive – जिसको आपको Bootable बनाना हो और. Operating System के Setup (Window 7 , Window 8 , Window 10 Etc.) की आवश्यकता पड़ती है

Bootable Pendrive बनाने के लिए आपको अपने System से Pendrive को Connect करना होगा
Open Command Prompt

Pendrive को अपने CPU से Connect करने के बाद अपने System में Command Prompt को. Open करना होगा जिसके लिए आपको Start Menu पर Click करके All Program पर जाकर. Accessories में आपको Command Prompt पर Click करना होगा है या. Keyboard से Window Key के साथ R (Run Box) – Run Box में CMD लिखे और. Enter Press करने से भी Open कर सकते है

Diskpart – Command Prompt में आपको diskpart नाम Type करना है और Enter Press करे और Administrator को Yes कर दे

List Disk – इसके बाद आपको list disk लिखकर Enter Press करे list disk कमाण्ड से आपके कम्प्यूटर में उपस्थित सभी. Drive को प्रदर्शित करता है यहाँ पर एक आपके System की Hard disk और एक. Pendrive की संख्या होगी अपने Pendrive की संख्या देखे

Select Disk – List में दिखायी गयी आपके Pendrive की संख्या को. Select Disk X (X की जगह Disk की संख्या) लिखकर. Enter Press करे Select Disk कमाण्ड से Disk का चुनाव किया जाता है याद रहे आपको अपनी. Pendrive को Select करना है गलती से भी अपनी Hard disk को Select ना करे

Clean – इसके बाद Clean Command का उपयोग करके Disk को साफ़ करे जिसके लिए Clean लिखकर Enter Press कर दे

बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाये

Create Partition Primary – Disk Clean होने के बाद आपको Bootable Pendrive के लिए इसको. Partition बनाना होगा जिसके लिए create partition primary लिखे और Enter Press करे. Create Partition Primary कमाण्ड एक नया Partition बनाता है

Select Partition – इसके बाद आपको Pendrive को Select करना होगा इसके लिए select partition. X (X की जगह disk की संख्या) लिखे और. Enter Press कर दे select partition कमाण्ड से Partition का चुनाव किया जाता है

Format – Partition को Select करने के बाद Pendrive को Format करे इसके लिए आप. My Computer में जाकर Pendrive पर Right Click करके Format कर सकते है अथवा. Command Prompt से Format करने के लिए Format FS=NTFS Quick लिखे और Enter Press करे. Format कमाण्ड Disk को Format करता है

Active – Disk के Successful Format होने के बाद Active लिखे और Enter Press करे Active कमाण्ड. Disk को सक्रिय करता है

Exit – Disk के Active होने के पश्चात् exit लिखे और Enter Press करे exit कमाण्ड. Command Prompt से बाहर निकलने के लिए किया जाता है

अब आप अपनी Bootable Pendrive Disk में जिस Window को Install करना चाहते है उसका Setup को. Copy करके अपने Pendrive Paste कर दे Setup Paste करने के बाद अपने System को Restart करे. My Computer या My PC में जाकर आपके Window का Icon आपके. Pendrive के ऊपर दिखाई दे जायेगा यदि Icon Show नहीं होता है तो आप हमें. Comment करके या हमारे Telegram , Whats app Group से हमसे संपर्क कर सकते है

Bootable Pendrive Kaise Banaye

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए Links पर Click करे

3 thoughts on “Bootable Pendrive Kaise Banaye”

Leave a Comment

error: Content is protected !!