CCC Computer Course Details in Hindi , Eligibility , Date , Registration 2022 – CCC एक Computer. Certificate Course है जिसका पूरा नाम Course On Computer Concept है. CCC Computer Online Course का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में. Digital साक्षरता को बढ़ावा देना है इस कोर्स में Online Application भरने . Exam Date , Eligibility आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है
About NEILIT
NEILIT (National Institute of Electronics and Information Technology) – DOEACC. Society की स्थापना भारत सरकार के MoE&IT (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के प्रशासनिक नियंत्रण द्वारा की गयी. NEILIT National Examination और Certification में. IECT (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी) के क्षेत्र में देश की प्रमुख मानक संस्थान में से एक है. National Institute of Electronics and Information Technology द्वारा. Information Technology के पाठ्यक्रम में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण देने वाले. Institutes और Organizations को मान्यता देता है
भारत में NEILIT के 700 से ज्यादा संस्थान है. National Institute of Electronics and Information Technology का मुख्यालय. New Delhi में है और अगरतला, आइजोल, अजमेर, अलावलपुर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कालीकट, चंडीगढ़. Chennai, चुचुयिमलंग, चुराचांदपुर, दिल्ली, डिब्रूगढ़, गंगटोक, गोरखपुर, गुवाहाटी, हरिद्वार, इम्फाल , ईटानगर. Jammu, जोरहाट, कोहिमा, कोलकाता, कोकराझार, कुरुक्षेत्र, लखनपुर, लेह, लखनऊ, लुंगलेई, माजुली, मंडी, पासीघाट. Patna , पाली, रांची, सेनापति, शिलांग, शिमला, सिलचर, श्रीनगर, तेजपुर, तुरा और तेजू 43 Centers है
‘O’ Level , ‘A’ Level , ‘B’ Level, ‘C’ Level , CCC (Course on Computer Concept). BCC (Basic Computer Course) , Customer Care/Banking. CHM-O/A level, BI-O/A/B level, ESDM , M.Tech आदि Course करवाए जाते है
About CCC Computer Course Details in Hindi
CCC Course में Computer की सम्पूर्ण Basic जानकारी दी जाती है Course On Computer. Concept नियमित माध्यम से करवाया जाता है यह एक. Computer साक्षरता कार्यक्रम है इस कोर्स की समयावधि 80 घंटे की रखी गयी है जिसमे 25 घंटे की. Theory , 5 घंटे का Tutorial , और 50 घंटे का Practical. Knowledge को शामिल किया गया है अर्थात 2 सप्ताह का कोर्स है CCC Computer Online Course को कोई भी. Fifth Class Pass Students कर सकते है. CCC Computer Course में कुल 9 Lesson को जोड़ा गया है CCC Computer Course का नया. Syllabus 1 जून 2019 को दिया गया है
CCC Syllabus
CCC Computer Course Syllabus Details In Hindi
- Introduction to Computer Like :- Hardware (CPU , Input & Output Device , Memory) , Software. (Application , System , Utility , Proprietary Software & Mobile Apps) Etc.
- Introduction to Operating System Like :- (Basic , Laptop , Desktop , Mobile Phone , Tablets . Task Bar , Icon , Shortcut , System Date & Time , Add & Remove Program . File & Folder Management , File Extensions) Etc.
- Microsoft Word Like :- (Open , Save , Save As , Print , Creating New Document , Title Bar . Menu Bar , Toolbar , Editing Text , Cut , Copy , Paste , Formatting the Text , Table Creation . Mail Merge , Review & View Tab) Etc.
- Microsoft Excel Like :- (Elements Of Excel , Creating Of Spreadsheet , Concept of Cell Address . Entering Data , Modification Cell Content , Chart Creation , Formulas) Etc.
- Microsoft Powerpoint Like :- (Creation of Presentation , Inserting New Slides , Show Of Presentation , Apply to Transition & Animation) Etc.
- Introduction to Internet & WWW Like :- (Basic Of LAN , MAN , WAN , PAN , Concept Of Internet &. WWW , Topology , Internet Service Provider , Internet Protocol , Hotspot . WI-FI , Introduction Of Browser – Opera Mini , Mozila Firefox , Google Chrome , Downloading) Etc.
- E-mail , Social Networking & E- Commerce Services Like :- (Structure of E-Mail , Facebook , Twitter . Linkdin , Instagram , Whatsapp , Telegram , Create Blogs , Railway Reservation , Password . Digital Locker , Umang App) Etc.
- Digital Financial Tools And Applications Like :- (Introduction Of One Time Password , QR Code , UPI . AEPS , USSD , Debit & Credit Card , E-Wallet , POS , NEFT , RTGS , IMPS , Bill Payment) Etc.
- Overview of Future Skills & Cyber Security
How to Apply for CCC Computer Course
CCC Online Computer Course में Registration दो तरीके से कर सकते है
- Institute के माध्यम से :- NEILIT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से पर जाकर अपने. Document दे सकते है और दिए गए Syllabus को Offline माध्यम से. Institute पर पढ़ सकते है आपके Form भरने , Admit Card , Exam करवाने . Certificate प्राप्त करने आदि की जिम्मेदारी Institute की होती है जिसके लिए. Institute Fees भी लेते है
- Online माध्यम से :- यदि आप Institute के माध्यम से नहीं करना चाहते है तो आप Online माध्यम से सीधे. NEILIT से Form भर सकते है साथ ही Online तैयारी भी कर सकते है Online ही. Admit Card , Exam , Certificate प्राप्त कर सकते है जिसकी. Fees 590 रूपए रहती है किन्तु Bank Charge अलग से लग सकता है
Apply To Online
CCC Online Computer Course का Form NEILIT की. Official Website से सीधे ही भर सकते है उसके लिए Students को अपने सभी Documents को. Scan करके तैयार रखना होगा Online Form जमा करने के बिना. Students Exam नहीं दे सकते
आवश्यक Scan Documents
- 10 th & 12 th Marksheets
- Passport Size Photo , Signature & Left Thumb
- Mobile Number & Gmail ID
- Aadhar Card
Procedure Of Application Form Details Of CCC Computer Course
- सबसे पहले NEILIT की Official Website https://student.neilit.gov.in को Open करे
- Student Portal Open होने के बाद Right Side में नीचे Apply Online पर Click करे
- यहाँ आपके सामने सारे Courses की List Open होगी जहाँ IT Literacy Program के नीचे. Course on Computer Concepts (CCC) पर Click करे
- यहाँ दी गयी Declaration को ध्यान से पढ़े और Check Box पर Tick करके. I Agree & Proceed पर Click कर दे
- आपके सामने एक Form खुलकर सामने आएगा जिस आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा

Registration Details / पंजीकरण का विवरण
यदि आपके द्वारा पहले कभी NEILIT में पंजीकरण किया गया हो तो उसकी जानकारी देनी होंगी
- क्या आपको NEILIT /Accreditation/Extension Center में नामांकन के लिए Online Reference संख्या मिली है? :- Yes / No. पर Click करे
- क्या आपने पहले CCC परीक्षा के लिए आवेदन किया है :- Yes / No. पर Click करे
Applicant’s Personal Details / आवेदक का व्यक्तिगत विवरण
यहाँ उम्मीदवार को अपनी पूरी Detail सही से भरे
- आवेदक का पूरा नाम :- इसके सामने student को अपना पूरा नाम लिखना है
- देखभाल :- इसके सामने दिए Button को On करना है जो भी आपकी देखरेख कर रहे है
- पिता का नाम :- इसके सामने student को अपने पिता का पूरा नाम लिखना है
- माता का नाम :- इसके सामने student को अपनी माता का पूरा नाम लिखना है
- लिंग :- इसके सामने वाले Box में आपको अपना Gender चुनना है पुरुष है तो. Male , स्त्री है तो Female और यदि दोनों Category में ना हो तो Transgender चुने
- जन्म दिनांक :- इस Box के सामने दिए गए Calendar से अपनी जन्मतिथि चुने
- वर्ग :- इसके सामने दिए गए Box में आपको आपके वर्ग की Detail चुननी है जैसे :- सामान्य . OBC , SBC , ST , SC Etc.
- व्यवसाय :- इसके सामने दिए गए Box में आपको अपने व्यवसाय की. Detail भरनी है जैसे :- सरकारी कर्मचारी , सरकार उपक्रम से , Self Employed और अन्य
- दिव्यांगता :- इसके सामने दिए Button को यदि आप विकलांग है तो. On और यदि आप विकलांग नहीं है तो Off करना है
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :- इसके सामने दिए Button को यदि आप गरीब परिवार से है तो. On और यदि आप सुदृढ़ परिवार से है तो Off करना है
Contact Details / संपर्क विवरण
आपसे जिस प्रकार से संपर्क किया जा सके उसका विवरण दे
- दूरभाष STD Code सहित :- यहाँ आपको आपके Landline No. लिखने है जिसमे STD Code आगे लिखना है
- Mobile No. :- इस बॉक्स में आपको Mobile No. लिखे
- E-Mail पता :- यदि आपके पास G-mail ID है तो लिखे
Address Details / पता विवरण
इसके नीचे दिए गए Details में आपको अपने घर के पते की जानकारी भरनी है जैसे :-
- पता :- इसके आपके घर की गली , रोड , मोहल्ला का Address लिखे
- शहर का नाम :- अपने शहर का नाम लिखे
- राज्य :- अपने राज्य का नाम चुने
- जिला :- अपने जिले का नाम चुने
- पिन कोड :- अपने गांव , शहर के 6 अंको की Pin Code No. लिखे
Educational / Qualification Details / शैक्षिक / योग्यता का विवरण
इसके नीचे लिखे गए Detail में आपको आपकी Educational योग्यता भरनी है जैसे :-
- उच्चतम शैक्षिक योग्यता :- इसके सामने दिए गए Box में आपको अपनी अंतिम Class को चुनना है
- उत्तीर्ण वर्ष :- इसके सामने दिए गए बॉक्स में आपको अंतिम Class कब Pass की वो वर्ष लिखना होगा
Examination Details / परीक्षा विवरण
इस विवरण आपको किसके लिए आवेदन किया है उसकी जानकारी Fill करनी होगी
- किसके रूप में आवेदन किया :- इसके सामने दिए गए. Direct Button (यदि आपने स्वयं आवेदन किया हो तो) को On करे और यदि. Institute (यदि आपने संस्थान के माध्यम से आवेदन किया हो तो) को. On करे
- किस परीक्षा के लिए आवेदन किया :- इसके सामने वाले Box में आपको. Every Month Exam Cycle पर Click करना है और इसके आगे के बॉक्स में दी गयी. Date चुने
- परीक्षा केंद्र :- इन दोनों बॉक्स में आपको आपके Exam Center की जानकारी भरनी है की आपका. Exam कहाँ होना चाहिए
Identification Details / पहचान की सूचना :-
इसके नीचे के Detail में आपको अपनी पहचान सम्बन्धी जानकारी भरनी और Document Upload करने है
- आधार कार्ड संख्या :- इसके सामने वाले. Box में आपके 12 अंको की आधार कार्ड संख्या लिखनी होगी
- Upload Photo :- यहाँ दिए गए Browse पर Click करके आपको अपनी. Photo Upload करनी है लेकिन याद रहे आपकी फोटो की Size 50 KB तक रहनी चाहिए साथ ही JPEG. Format में होना चाहिए
- Upload Signature :- यहाँ दिए गए Browse पर Click करके आपको अपने. Signature की Photo Upload करनी है लेकिन याद रहे Signature की फोटो की. Size 50 KB तक रहनी चाहिए साथ ही JPEG. Format में होना चाहिए
- बांए हाथ के अंगूठे का निशान Upload :- यहाँ दिए गए Browse पर Click करके आपको अपने. Left Side के अंगूठे की Photo Upload करनी है लेकिन इस फोटो की. Size 50 KB तक रहनी चाहिए साथ ही JPEG. Format में होना चाहिए
निचे दिखाये गए Code को हूबहू Box में Type कर दे
Declaration / घोषणा
यहाँ दी घोषणा को ध्यानपूर्वक पढ़कर और इसके आगे दिए गए. Check Box पर Click करके Submit कर दे
इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरे गए. Form के Photo सामने आएगी आप उसे एक बार फिर से. Check कर ले और नीचे दिए गए Final पर Click कर दे
Final Submit करने के बाद आपके सामने एक नयी. Window सामने आएगी जिसमे आपकी Application ID दी होगी जिसे आप सुरक्षित तरीके से. Save कर ले साथ ही आपको इसके Online भुगतान की. Date , Amount आदि की जानकारी लिखी होगी आप अब इसका. Payment कर सकते है जो भी माध्यम आपको उचित लगे
CCC Computer Course Admit Card Details
CCC Computer Course का Admit Card आपको जारी होने की सूचना हमारी और. Official Website पर मिल जाएगी आप समय समय पर Visit करते है और नीचे दिए गए. Links पर Click करके आप Admit Card , Result और. Certificate की जानकारी प्राप्त कर सकते है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
Important Links
- Free RSCIT Course for Women & Girls 2022 By Rajasthan Governmentराजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Girls …
Read moreFree RSCIT Course for Women & Girls 2022 By Rajasthan Government
- RSCIT Result 22 January 2023 / 12 February 2023वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा और राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन …
- RSCIT Answer Key 22 January 2023 / 12 February 2023 All Seriesवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 22 January 2023 & …
Read moreRSCIT Answer Key 22 January 2023 / 12 February 2023 All Series
- NEILIT CCC Course Result October 2021 DeclaredNational Institute Of Electronics and Information Technology (NEILIT) , DOEACC …
- CCC Computer Course Details in Hindi | NEILIT Course , Eligibility , Date , Registration 2022CCC Computer Course Details in Hindi , Eligibility , Date …
- CCC Admit Card 2022 NEILIT for October Exam 2021CCC Admit Card 2022 NIELIT – National Institute of Electronics …
3 thoughts on “CCC Computer Course Details in Hindi | NEILIT Course , Eligibility , Date , Registration 2022”