Computer Mouse Kya Hai , कम्प्यूटर माउस की जानकारी. Hindi Me – जिस प्रकार हम किसी चीज को पकड़ने , उठाने के लिए हाथ का उपयोग करते है ठीक उसी प्रकार. Computer में किसी भी Application को Open करने , Work करने के लिए हमें. Mouse की जरूरत पड़ती है चलिए जानते है Computer Mouse Kya Hai Hindi में
Computer Mouse एक Input Device होता है इसे Pointing Device भी कहते है Computer. Mouse के द्वारा ही हम Computer को Instruction देते है Mouse का प्रयोग मुख्यतः Computer. Screen पर Items को चुनने , उनको खोलने , बंद करने के लिए किया जाता है इसका. Invention 1964 में Dougles Engelbart ने किया जिसका नाम. Machintosh था जो लकड़ी का बना हुआ था तथा इसमें एक ही. Click था Mouse Screen पर दिख रहे Arrow (Mouse Pointer) को Control करने के लिए. Use किया जाता है साथ ही Computer Screen पर Mouse के निशान को. Mouse Pointer या Cursor कहा जाता है
वर्तमान में Computer Mouse के पांच प्रकार आते है
1. Wheel Mouse / Mechanical Computer Mouse Kya Hai – इसमें एक बॉल होती है इसलिए इसे. Ball Mouse भी कहते है इसका. Invention 1964 में Bill English (बिल इंग्लिश) ने किया था ये Computer से केबल के जरिये अपनी. Power लेता है

2. Optical Computer Mouse Kya Hai – इसमें बॉल की जगह Lazer Light (Light Emitting Diode या. Digital Single Processing) का Use किया गया है इसका Invention 1972 में. Steven Kirsch (स्टीवन किर्श्च) ने किया था ये Computer से केबल के जरिये अपनी Power लेता है

3. Codeless Mouse / Wireless Computer Mouse Kya Hai – जिसमे Wire नहीं होता ये. Optical Mouse के जैसा ही होता है यह. Radio frequency पर कार्य करता है Mouse में Transmitter लगा होता है तथा एक. Receiver होता है जो कंप्यूटर में लगाया जाता है इसके लिए. Battery की आवश्यकता होती है ये Battary के जरिये अपनी Power लेता है

4. Trackball Computer Mouse Kya Hai – यह Mechanical Mouse के जैसा ही होता है इसमें. Ball ऊपर की दिशा में होती है इसका उपयोग कम. Space के कारण प्रयोग किया जाता है इस ऊँगली या अगूंठे से. Use में लिया जाता है इसका आविष्कार Ralph Benjamin ने किया था जो वर्तमान में. Laptop या Tablet के लिए उपयोग में लिया जाता है

5. Stylus Computer Mouse Kya Hai – यह एक Pen के जैसा होता है जिसे. Graphics Design बनाने और Touchscreen Devices के लिए. Use किया जाता है इसकी नोक पर एक Wheel लगा होता है इसका आविष्कार. Gordon Stewart ने किया इसीलिए इसे gStick Mouse भी कहा जाता है

Note – Mouse की जानकारी
- इन Wheel/Mechanical Mouse , Optical Mouse , Codeless/Wireless Mouse में तीन Click होते है. Left Click – किसी भी Icon , Shortcut , Application , File , Picture , Songs या. Video पर Left Click करने पर उसे Select किया जाता है. Right Click – किसी भी Icon , Shortcut , Application , File , Picture . Songs या Video पर Right Click करने पर उसे Open या List खोलने के लिए किया जाता है. Scroll Wheel – Page को Up /Down करने के लिए किया जाता है
- Click – Mouse के बटन को दबाना ही Click करना कहलाता है. Single Left Click – Mouse के एक बार किसी Songs , Video . File , Photo या Application पर दबाने से वह Item Select हो जाता है. Double Left Click – Mouse को जल्दी से दो बार किसी Songs , Video , File . Photo या Application पर दबाने से वह Item Open हो जाता है तथा किसी. Document में किसी Text पर Double Left Click करने से वह. Select किया जा सकता है और यदि Mouse को Document पर तीन बार जल्दी जल्दी. Click किया जाये तो पूरा Paragraph ही Select हो जाता है
- Mouse Cursor – यह Mouse का मुख्य: कार्य होता है ये जहाँ होता है इसके. Right Side में ही लिखा जा सकता है ये I के आकार का होता है और Blink करता रहता है
- Hover – जब Mouse Pointer को किसी Topic के ऊपर लाया जाता है तो उस Object की जानकारी. Show करता है यदि उपलब्ध रही तो
आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Computer Mouse Kya Hai
- Drag And Drop – इसके माध्यम से किसी भी Selected Document , File , Song , Video . File को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है इसके लिए. Mouse Click को दबाया रखा जाता है दबाये रखने की क्रिया ही. Dragging कहलाती है और दूसरे स्थान पर छोड़ने की क्रिया को. Dropping कहा जाता है
- Port – माउस को Computer से जोड़ने के लिए के स्थान को. Port कहा जाता है ये दो प्रकार के होते है एक. PS/2 (Personal System/2) – ये गोल मुंह की 6 पिन वाला होता है दूसरा. USB (Universal Serial Bus) – ये चौकोर मुँह का होता है ये. Pendrive , Card Reader वाले स्थान पर लगाया जाता है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
Know For More
- Captcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी मेंजब भी हम किसी Online कोई भी Work करते है …
Read moreCaptcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी में
- Adobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी मेंAdobe Photoshop क्या है यह एक प्रकार का Image को …
Read moreAdobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी में
- Computer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकारComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके …
Read moreComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकार
- Printer in Hindi | प्रिन्टर क्या है और उसके प्रकारWhat is Printer in Hindi and Its Types – अपने …
- Network Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते हैकुछ समय पहले सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान …
Read moreNetwork Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते है
- SEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी हैजब भी हमें Internet पर किसी भी प्रकार की Information …
Read moreSEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी है
49 thoughts on “Computer Mouse Kya Hai | कम्प्यूटर माउस की जानकारी Hindi Me”