Gmail Full Form In Hindi | Gmail Kya Hai | How to Create Account on Gmail

वर्तमान में किसी भी व्यक्ति को कोई Document भेजना हो , Form Fill करना हो , Job के लिए Apply करना हो . Play Store को उपयोग करना हो . YouTube चलाना हो लगभग सभी कार्य Gmail के माध्यम से होते है यहाँ तक की. Android Smartphone भी बिना Gmail ID के कार्य नहीं करते है तो चलिए जानते है Gmail ID क्या होती है. Gmail का Full Form in Hindi क्या होता है और साथ ही Gmail पर अपना Account कैसे बनाये

What is Gmail in Hindi

Gmail Google द्वारा प्रदान की गयी एक Free Web आधारित Email Service है जो आम तौर पर. Internet पर Email भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग में ली जाती है. Gmail एक प्रकार की Web Mail Site है Google Gmail के लिए POP (Post Office Protocol) और. IMAP (Internet Message Access Protocol) Protocol का उपयोग करता है. Google द्वारा Gmail को 1 April 2004 को Launch किया गया जिसमे. 1 GB तक का Data Store किया जा सकता था एक उपयोगकर्ता. 50 MB तक की Attach File का Email Received कर सकते है और. 25 MB तक की Attach File को Send किया जा सकता है

Gmail Full Form In Hindi | Gmail Kya Hai |   How to Create Account on Gmail
Gmail Full Form In Hindi | Gmail Kya Hai | How to Create Account on Gmail

24 April 2012 को Google ने Google Drive को Launch किया जिसकी Storage क्षमता 10 GB थी इसके बाद. 13 May 2013 को Google ने Gmail , Google Drive . Google Photos को सम्मिलित कर दिया जिसके कारण Gmail की. Storage क्षमता 15 GB तक हो गयी Gmail World की 94% भाषाओं में कार्य करता है

Gmail Full Form in Hindi

Gmail का Full Form Google Mail होता है जिसे Hindi में गूगल मेल ही कहा जाता है. Google ने Android Smartphone के लिए November 2014 में Gmail App Launch किया तथा. IOS के लिए November 2016 में Gmail को फिर से Design किया गया

Google का Server Gmail पर भेजे गए Email को Scan करके Malware और Spam Mail को Filter भी करता है

Email Kya Hai

Internet के माध्यम से भेजे गए Mail को Email कहा जाता है. Email का Full Form Electronic Mail है सबसे पहला Email का 1972 में. Ray Tomlinson ने भेजा था जिसके कारण उन्हें ही Email का आविष्कारक माना जाता है जिन्होंने पहली पर @. Sign का उपयोग किया 1978 में V.A. Shiva Ayyadurai ने Email Software तैयार किया जिसके माध्यम से. Text , File , Image आदि को Attach करके Send कर सकते है Email भेजने और प्राप्त करने के लिए एक. Program की आवश्यकता होती है जिसे Email Client कहा जाता है जैसे :- Microsoft Outlook . Mozilla Thunderbird Etc.

एक Email भेजने और प्राप्त करने के लिए एक Address की आवश्यकता पड़ती है जिसे Internet की भाषा में. Email ID कहा जाता है एक Email ID बनाने के एक Email Account होना चाहिए Email Account Gmail . Outlook , Yahoo , Hotmail , Reddifmail आदि पर Free Create कर सकते है एक. Email ID के दो भाग होते है एक जिसे Username और दूसरा Domain Name कहा जाता है

How To Create Google mail Account in Hindi

Gmail का Full Form Hindi में गूगल मेल होता है जिसे पर Account बनाने के लिए सबसे पहले. Web Browser में Gmail.com Website को Open करना होता है यहाँ Create An Account पर. Click करे इसके बाद सामने एक Form खुलकर आता है जिसमे पूछी गयी समस्त जानकारी को Fill करके. Next करने के बाद Second Form की जानकारी को ध्यानपूर्वक Fill करके Verify करे इसके बाद Gmail Account के. Username और Password के माध्यम से Open कर सकते है

  1. Compose :- इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए Mail तैयार किया जा सकता है जिसमे. To में व्यक्ति या संस्था की Gmail ID लिखी जाती है CC का Full Form Carbon Copy और. BCC का Full Form Blind Carbon Copy होता है
  2. Inbox :- किसी व्यक्ति और संस्था के द्वारा भेजे गए Mail को Inbox में प्रदर्शित होते है
  3. Starred :- इसके माध्यम से Important Mail को छांट कर रखा जा सकता है
  4. Snoozed :- इस Option के द्वारा Mail के लिए Remainder Save किया जा सकता है
  5. Sent Mail :- हमारे द्वारा भेजे Mail को Sent mail के माध्यम से देखा जा सकता है
  6. Draft :- इसका अर्थ होता है ऐसे Mail जो तैयार किये गए है लेकिन भेजे नहीं गए है
  7. Spam :- यहाँ ऐसे Mail रखे जाते है जो Google के Server के माध्यम से. Scan किये जाते है जो अनचाहे होते है जो User के लिए उपयोगी नहीं है
  8. Trash / Bin :- User द्वारा Delete किये गए Mail की List यहाँ रहती है जो. 30 दिन तक पुनः देखी जा सकती है

Advantage of Gmail Account in Hindi

  1. Gmail Account का उपयोग किसी भी व्यक्ति और संस्था को कही पर भी Mail Send और Receive कर सकते है
  2. Google Account के माध्यम से ही YouTube Channel Create किया जा सकता है और. Videos Upload कर सकते है Subscribe कर सकते है
  3. Gmail Account के द्वारा ही Google Play Store का उपयोग करके नए नए Apps Install किये जा सकते है
  4. किसी भी Social Media का उपयोग करने के लिए Gmail ID की आवश्यकता होती है
  5. Gmail Account का उपयोग कही भी कभी भी किया जा सकता है
  6. Google Account में अपने Document , Files , Text , Photos आदि को Save रखा जा सकता है

Disadvantage Of Gmail Account in Hindi

  1. यदि Internet Connection की सेवाएं सही नहीं है तो Gmail Account का उपयोग नहीं किया जा सकता
  2. Gmail Account पर कुछ Mail ऐसे आते है जो Companies के Promotions से सम्बंधित होते है जिनकी प्रत्येक. User को आवश्यकता नहीं होती
  3. Gmail का लाभ उठा कर कुछ व्यक्ति और संस्थाएं अनचाहे Mail Send कर सकते है जिनसे हमारे. Privacy को खतरा रहता है अर्थात Virus के कारण हमारे Computer के Personal Data को चोरी किया जा सकता है

Join Our Telegram

Full Form of Gmail FAQ in Hindi

Gmail क्या है ?

Gmail एक Free Web आधारित Email Service है जो Google Company द्वारा 1 April 2004 को. Launch की गयी जिसका मुख्य उपयोग Mail Send और Receive करने के लिए किया जाता है यहाँ एक. Web Mail Website है यह दुनिया की 94% भाषाओ का Support करता है

Gmail में कितने GB तक का Data Store किया जा सकता है ?

Gmail पर वर्तमान में 15 GB तक का Data Store किया जा सकता है जिसमे एक Email भेजने के लिए. 25 MB तक के Text , Image , Document Send किए जा सकते है Gmail का. Paid Version का उपयोग करने पर 1
TB तक के Data को Store कर सकते है

Google Drive को कब Launch किया गया ?

Google Drive को 22 April 2012 को 10 GB Stores क्षमता के साथ Google द्वारा Launch किया गया

Gmail का Full Form क्या है ?

Gmail का Full Form Google Mail होता है जिसे Hindi में भी गूगल मेल ही कहा जाता है

Email क्या होता है ?

Internet के माध्यम से किसी संस्था और व्यक्ति को भेजे और प्राप्त किये गए Mail को Email कहा जाता है

Gmail App कब बनाया गया ?

Android Smartphone के लिए Gmail App November 2014 में और IOS Smartphone के लिए. Gmail App November 2016 में बनाया गया

Email का आविष्कार किसने किया ?

Email का Invention Ray Tomlinson ने 1971 में किया जिन्होंने पहली बार दो Computers के बीच. Mail भेजा था जिसमे @ Sign का उपयोग किया

Email का Full Form क्या होता है ?

Email का Full Form Electronic Mail होता है जिसे Hindi में भी इलेक्ट्रॉनिक मेल ही कहा जाता है

Gmail Full Form FAQ in Hindi

Email Client क्या है ?

Email Client एक प्रकार का Program होता है जो Email भेजने और प्राप्त करने के लिए आवश्यकता पड़ती है. Microsoft Outlook और Mozilla Thunderbird एक प्रकार एक Email Client होती है

Spam क्या है ?

Google का Server Gmail पर भेजे गए Email को Scan करता है और Malware और Spam को. Filter करता है यदि Mail में Malware और Spam होते है तो. Google User के Gmail Account के Spam भाग में वे सभी Mail प्रदर्शित कर देता है

Email के कौनसे Protocol का उपयोग किया जाता है ?

Email में Mail भेजने और प्राप्त करने के लिए POP3 (Post Office Protocol Version 3) और. SMTP3 (Simple Mail Transfer Protocol Version 3) का उपयोग किया जाता है ये सबसे. Safe और Useful Protocols है

error: Content is protected !!