IMPS Full Form in Hindi | क्या है IMPS | आईएमपीएस की सम्पूर्ण जानकारी

वर्तमान में Internet के बढ़ते प्रचलन के कारण बैंक Online Transaction करने की सुविधा प्रदान करते है. जैसे – NEFT (National Electronic Fund Transfer) , RTGS (Real Time Gross Settlement) , UPI (Unified Payments Interface) और CFMS (Centralized Fund Management System). इनके अलावा IMPS भी एक ऐसी ही उन्नत तकनीक है. जिससे एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में राशि को हस्तान्तरित किया जा सकता है. आईएमपीएस की सुविधा भारत में NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा 2010 में शुरू की गयी. तो चलिए जानते है आईएमपीएस की सम्पूर्ण जानकारी क्या है IMPS का Full Form in Hindi.

IMPS Full Form in Hindi

आईएमपीएस का पूरा नाम Immediate Payment Service होता है. IMPS का Hindi में Full Form तत्काल भुगतान सेवा होता है. जैसा की नाम से पता चलता है. यह तुरन्त लेनदेन को पूरा करता है.

IMPS Full Form in Hindi , क्या है IMPS , आईएमपीएस की सम्पूर्ण जानकारी
IMPS Full Form in Hindi , क्या है IMPS , आईएमपीएस की सम्पूर्ण जानकारी

आईएमपीएस एक Instant Real Time Inter Banking System है. जो मोबाइल , इंटरनेट और एटीएम के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में Electronic Fund Transfer करने की सुविधा है. IMPS Service के द्वारा किसी भी बैंक से 24 घण्टे में कभी भी Electronic Fund Transfer किया जाता है.

क्या है IMPS

Immediate Payment Service को National Payment Corporation Of India द्वारा 2010 में एक Project के तहत शुरू किया गया. जिसे पूर्ण रूप से 22 नवम्बर 2010 को Launch किया गया. जो Mobile , Internet और ATM के जरिये किसी भी एक बैंक से दूसरे बैंक में Electronic Fund Transfer कर सकते है. IMPS की Service देने वाले सभी बैंकों की सूची NPCI की Website पर उपस्थित है.

आईएमपीएस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना आवश्यक है. बैंक आपको एक MMID और MPIN देता है. NEFT और RTGS में सबसे पहले राशि NPCI के खाते में Transfer होती है. जबकि IMPS में राशि Mobile Number पर Transfer करता है. उसके बाद राशि उसके Account में Transfer कर दी जाती है. यह एक प्रकार की मोबाइल बैंकिंग सेवा है. जो सभी दिनों में प्रभावी रहती है.

आईएमपीएस से राशि भेजना

IMPS से Fund Transfer करने के लिए Bank Account Detail , IFSC Code , Mobile , Internet , ATM आदि की आवश्यकता पड़ती है. जिनका अलग अलग उपयोग करके राशि को हस्तान्तरित किया जा सकता है.

Bank Account Detail के माध्यम से IMPS – बैंक खाते के द्वारा आईएमपीएस करने के लिए Internet Banking की आवश्यकता होती है. सबसे पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में Open करे. यहाँ जिस बैंक में राशि हस्तान्तरित करनी हो उसके बैंक खाते की Details Beneficiary में जोड़े. उसके बाद IMPS को Select करके आपके द्वारा जोड़ी गयी Beneficiary को Select कर ले. साथ ही जितनी राशि Send करनी हो उसे लिखे इसके बाद लिखी गयी सम्पूर्ण जानकारी को Verify करके Conform कर दे. जिसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे लिख दे. Conform करते ही आपके बैंक खाते से राशि Credit हो जाएगी और Receiver के खाते में Debit कर दी जाती है. जिसके बाद आपके पास एक Reference Number का Message आ जायेगा.

MMID के माध्यम से IMPS – सबसे पहले अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को Open करे Fund Sections से IMPS को चुने. इसके बाद खाता संख्या , मोबाइल नंबर , MMID Code Add करके अपने Beneficiary के Account को Select करके Submit करे. जिसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा. जिसे लिख कर अपने MPIN से Verify करके राशि को हस्तांतरित कर सकते है.

एमएमआईडी क्या है

एमएमआईडी एक Mobile Money Identification Number होता है. जो IMPS Services का उपयोंग करने के लिए एक 7 अंको का एक Unique Number होता है. MMID Number आपके मोबाइल नम्बर , खाता संख्या का संयुक्त रूप होता है जिसे Bank द्वारा जारी किया जाता है.

ATM से IMPS – सबसे पहले अपने ATM को Swipe Machine पर Swipe करे अपने ATM Pin लिखे. इसके बाद आपको आपके Registered Mobile Show होंगे. जिस पर Beneficiary और MMID Number को Select करे. Amount लिखकर Details को Conform करके Receiver के Account में राशि Debit कर सकते है.

SMS के द्वारा IMPS – इसके लिए किसी भी प्रकार के Internet Connection की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए SMS के द्वारा भी Beneficiary Add करके Amount को Transfer किया जा सकता है. ये Format प्रत्येक बैंक के लिए अलग अलग होता है. IMPS – Beneficiary के मोबाइल नम्बर – Beneficiary की MMID – Amount – MPIN.

Benefits Of IMPS

  1. आईएमपीएस के माध्यम से Real Time में ही राशि को भेजा जा सकता है. जिसमें लाभार्थी के खाता संख्या और मोबाइल नम्बर से Fund जमा किया जा सकता है.
  2. IMPS एक सुरक्षित और प्रभावी सुविधा है. जो एक User Friendly होती है जिसमे Beneficiary Add करने में भी कम समय लगता है.
  3. आईएमपीएस सुविधा का उपयोग मोबाइल , इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड के द्वारा भी किया जा सकता है.
  4. IMPS Service 24 x 7 उपयोग में ली जा सकती है.
  5. लेनदेन में आईएमपीएस की कोई सीमा नहीं है.
  6. IMPS के उपयोग से एक बैंक से दूसरे बैंक अथवा उसी बैंक में राशि को Transfer किया जा सकता है

IMPS में 1 रूपये से लेकर 2 लाख तक की राशि को हस्तांतरित किया जा सकता है. जिसमे न्यूनतम हस्तान्तरण को कोई सीमा नहीं है. जिसके लिए शुल्क निर्धारित है. यदि दस हजार की राशि Transfer की जाती है तो उस पर 2 रूपये 50 पैसे के साथ GST का भुगतान करना होता है. ठीक इसी प्रकार यदि दस हजार से एक लाख तक की राशि के लिए 5 रूपये के साथ GST , एक लाख से दो लाख तक के लिए 15 रूपये के साथ GST और 2 लाख से ऊपर की राशि के लिए 25 रूपये देना होता है यह उस बैंक की नीतियों के अनुसार बदल सकते है.

Join Our Telegram

Full Form of IMPS FAQ

आईएमपीएस क्या है ?

IMPS NPCI द्वारा 2010 में एक Project के तहत शुरू किया गया. जिसे पूर्ण रूप से 22 नवम्बर 2010 को Launch किया गया. जो Mobile , Internet और ATM के जरिये किसी भी एक बैंक से दूसरे बैंक में Electronic Fund Transfer कर सकते है. आईएमपीएस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना आवश्यक है. बैंक आपको एक MMID और MPIN देता है

IMPS का उपयोग कैसे करे ?

आईएमपीएस से फंड हस्तांतरित करने के लिए Bank Account Detail , IFSC Code , Mobile , Internet , ATM आदि की आवश्यकता पड़ती है. जिनका अलग अलग उपयोग करके राशि को Bank , MMID , ATM , SMS के द्वारा हस्तान्तरित किया जा सकता है.

Hindi में IMPS का Full Form क्या होता है ?

आईएमपीएस का पूरा नाम Immediate Payment Service होता है. IMPS का Hindi में Full Form तत्काल भुगतान सेवा होता है. जैसा की नाम से पता चलता है. यह तुरन्त लेनदेन को पूरा करता है.

MMID Number क्या होता है ?

एमएमआईडी एक Mobile Money Identification Number होता है. जो IMPS Services का उपयोंग करने के लिए एक 7 अंको का एक Unique Number होता है. MMID Number आपके मोबाइल नम्बर , खाता संख्या का संयुक्त रूप होता है जिसे Bank द्वारा जारी किया जाता है.

IMPS के लाभ क्या क्या है ?

आईएमपीएस के माध्यम से Real Time में ही राशि को भेजा जा सकता है. यह एक सुरक्षित और User Friendly प्रभावी सुविधा है. जिसमे Beneficiary Add करने में भी कम समय लगता है. मोबाइल , इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम कार्ड के द्वारा Fund Transfer किया जा सकता है. IMPS Service 24 x 7 उपयोग में ली जा सकती है. लेनदेन में आईएमपीएस की कोई सीमा नहीं है. IMPS के उपयोग से एक बैंक से दूसरे बैंक अथवा उसी बैंक में राशि को Transfer किया जा सकता है

2 thoughts on “IMPS Full Form in Hindi | क्या है IMPS | आईएमपीएस की सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!