Microsoft Access Fields Tab के Options Hindi में

Microsoft Access 2010 में Database बनाने के लिए. Table बनाने के Field के लिए Options दिए गए है तो चलिए जानते है. Microsoft Access Fields Tab के बारे में हिंदी में

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस 2010 के Fields Tab पर जाने के लिए Mouse से. Click कर सकते है या Keyboard से Alter + JB. Press कर सकते है

Fields Tab के Options के उपयोग और उनके कार्य

Microsoft Access Fields Tab के Options Hindi में

Microsoft Access 2010 के Fields Tab में 5 Groups होते है इसमें. Views Group , Add & Delete Group , Properties Group , Formatting Group . Field Validation Group होते है

1. Views Group के उपयोग

Microsoft Access 2010 के Fields Tab के View Group में Datasheet को अलग अलग. Views में देखने के लिए प्रयोग में लेते है

  • Datasheet View :- इस Ribbon का उपयोग Table बनांते समय Rows और. Columns को व्यवस्थित करने के लिए होता है By Default यही View Open रहता है
  • Design View :- Database में ली गयी Table में अलग अलग Data के लिए. Field तैयार करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है

Notes :- Table design करने पर एक Contextual Tab Design Open होता है. Contextual Tab – ऐसे Tab जो जरूरत पड़ने पर ही सामने आते है

2. Add & Delete Group के प्रयोग

Microsoft Access 2010 के Fields Tab के Add & Delete Group में Datasheet के Table के लिए. Data Field को तैयार किया जाता है

  • Text :- इस Option का प्रयोग Table में कोई भी Text लिखने के लिए किया जाता है
  • Number :- इस Ribbon का प्रयोग सारणी में कोई भी Number लिखने के लिए किया जाता है
  • Currency :- इस कमांड का प्रयोग Table में Number की मुद्रा के रूप में लिखने के लिए किया जाता है
  • Date & Time :- इस Option का उपयोग सारणी में कोई भी समय व तारीख लिखने के लिए किया जाता है
  • Yes/ No :- इस Ribbon का उपयोग Table में हाँ या नहीं में उतर प्राप्त करने के लिए किया जाता है

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Microsoft Access 2010 के Fields Tab को

  • More Fields :- इस कमांड का उपयोग Table में Rich Text , Attachment और. Hyperlink (Photo,Songs आदि जोड़ने के लिए) , Memo (ज्यादा Text लिखने के लिए) , Lookup & Relationship . General , Currency , Euro , Fixed , Standards , Scientific , Data , Time . Check Box को Table में जोड़ने के लिए किया जाता है
  • Delete :- इस Option का प्रयोग Table के Record को Delete करने के लिए किया जाता है

3. Properties Group के उपयोग

Microsoft Access 2010 के Fields Tab के Properties Group में Datasheet के. Table के लिए Heading को तैयार किया जाता है

  • Name & Caption :- इस Option का उपयोग सारणी के मुख्यः लाइन को नाम देने के लिए किया जाता है
  • Default Value :- इस Ribbon का उपयोग Table में कोई भी. Number की गणना को निर्धारित करने के लिए किया जाता है
  • Field Size :- इस कमांड का उपयोग Table में. Text लिखने की संख्या को कम या ज्यादा किया जा सकता है लेकिन Text की. By Default Value 255 अक्षर होती है
  • Modify Lookups :- इस Option का प्रयोग Table में Text को देखने के लिए किया जाता है
  • Modify Expression :- इस Ribbon का प्रयोग सारणी में गणना करने के लिए किया जाता है
  • Memo Setting :- इस कमांड का प्रयोग Table में Text लिखने के तरीके को बदला जा सकता है

4. Formatting Group के प्रयोग

Microsoft Access 2010 के Fields Tab के Formatting Group में Datasheet के Table में. Number Field के संख्या पर अलग अलग Format लगाए जा सकते है

  • Data Type :- इस Option का प्रयोग Table में लिखी गयी संख्या के स्थान को. Change करने के लिए किया जाता है
  • Format :- इस Ribbon का प्रयोग सारणी में लिखी गयी संख्या को अलग अलग तरीके से प्रदर्शित किया जा सकता है
  • Currency Format :- इस कमांड का प्रयोग. Table में लिखी गयी संख्या को मुद्रा के रूप में दर्शाया जा सकता है
  • Percent Format :- इस Option का उपयोग सारणी में लिखी गयी संख्या को प्रतिशत के रूप में दर्शाया जा सकता है
  • Comma Number Format :- इस Ribbon का उपयोग. Table में लिखी गयी संख्या में अंको के बीच में कॉमा लगाने किया जाता है
  • Increase Decimals :- इस कमांड का उपयोग सारणी में लिखी गयी संख्या में. Decimal के बाद की संख्या को बढ़ाया जा सकता है
  • Decrease Decimals :- इस Option का प्रयोग Table में लिखी गयी संख्या में. Decimal के बाद की संख्या को घटाया जा सकता है

5. Field Validation Group के उपयोग

Microsoft Access 2010 के Fields Tab के Field Validation Group में. Datasheet के Table में किये गए Field पर Rules लगाए जा सकते है

  • Required , Unique , Indexed :- इन तीनो कमांड को On/Off किया जा सकता है ताकि Text Duplicate से रोका जा सके
  • Validation :- इस Ribbon का उपयोग Table में किये गए Field पर. Rules लगाए जा सकते है अथवा Message Show किया जा सकता है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

Microsoft Access 2010 के Fields Tab से अधिक जानने के लिए Click करे

1 thought on “Microsoft Access Fields Tab के Options Hindi में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!