Microsoft PowerPoint Insert Tab के Options का उपयोग Hindi में

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab को सक्रिय करने के लिए हम Mouse से. Click कर सकते है या Keyboard से Alter के साथ N Press कर सकते है

Microsoft PowerPoint Insert Tab के Options के उपयोग और उनके कार्य

Microsoft PowerPoint Insert Tab के Options का उपयोग Hindi में

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट 2010 में Insert Tab को मुख्य रूप से 7 भागो में बांटा गया है जिन्हे. Groups कहा जाता है प्रत्येक Groups के प्रत्येक. Ribbons को विस्तार से समझाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें. Tables Group , Images Group , Illustrations Group , Links Group . Text Group , Symbols Group , Media Group होते है

यहाँ हर एक Options की Keyboard. Shortcut भी दी गयी है जहाँ हमने + का उपयोग किया है + (Plus) का अर्थ यहाँ पर के साथ है

1. Table Group

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab इस Group से हम अपने. Presentation में Table (सारणी) बना सकते है इसमें सारणी बनाने के अलग – अलग तरीके दिए गए है. Table पंक्ति और कॉलम से मिलकर बनती है

  • Insert Table :- इस Option का प्रयोग Column & Rows की संख्या से Table बना सकते है इसके लिए आपको. Insert Table पर Click करने से एक Dialog Box Open होता है जिसमे. Number Of Columns में खड़े खानो को संख्या लिखनी होती है और Number Of. Rows में पंक्तियों को संख्या लिख कर. Ok पर Click कर दे
  • Draw Table :- इस Option का प्रयोग अपनी इच्छानुसार. Table बनाने के लिए किया जाता है हम जैसे ही इस Option पर Click करते है तब. Mouse Pointer एक पेन्सिल के जैसा हो जाता है हम अपने अनुसार. Row और Column बना सकते है
  • Excel Spreadsheet :- इस Option की Help से हम Microsoft Excel की. Sheet अपने Slide में ला सकते है

Notes :- Table Create करने पर Layout और Design दो Contextual Tab Open होते है. Contextual Tab ये ऐसे Tab होते है जो जरूरत पड़ने पर ही सामने आते है

2. Images Group of Microsoft PowerPoint

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab इस Group से हम अपने Presentaion में Photo , ClipArt , Screenshot Insert कर सकते है

  • Picture :- इस कमांड के द्वारा Slide में Image Insert की जा सकती है
  • Clip Art :- इस Option से Drawing की गयी Image Insert कर सकते है जो. Microsoft PowerPoint में पहले से ही Save की हुई होती है
  • Screen Shot :- इस Ribbon की मदद से किसी भी अन्य Program की. Clip Insert की जा सकती है अर्थात Screen की फोटो ले सकते है
  • PhotoAlbum :- इस कमांड के द्वारा Photo का Presentation या Album बनाने के लिए बना सकते है इसके लिए. New Photo Album पर Click करना होगा जहाँ एक. Dialog Box Open होता है इसमें File/Disk…. पर Click करके Image को. Select करके Create पर Click करने से New Presentation में. Photo Album बन जाता है Edit Photo Album से Photo Album में बदलाव कर सकते है

3. Illustrations Group

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab इस Group से हम अपने Slide में. Graphics Insert कर सकते है जैसे :- आकृतियाँ बनाना

  • Shapes :- इस कमांड के द्वारा हम अपने. Slide विभन्न प्रकार की आकृतियाँ बना सकते है जैसे – Basic Shapes , Rectangle . Block Arrows , Callout , Line , Star & Banners . Equation Shapes , Flow Charts Etc.
  • Smart Art :- इस Option के द्वारा Slide पर किसी भी प्रकार का. Graphical Diagram बना सकते है जैसे – Cycle , List , Hierarchy , Relationship . Process , Matrix , Pyramid , Picture Etc.

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Microsoft PowerPoint के Insert Tab के बारे में

  • Chart :- इस कमांड के द्वारा अपने Slide पर. Math’s व Science के Chart Create कर सकते है जब Chart Create किया जाता है तो Excel की Spreadsheet. Open होती है जिसमे हमें Data Type करके उसे. Close करना होता है Chart निम्न प्रकार के होते है जैसे – Column , Line , Pie , Bar . Area , X.Y. (Scatter) , Surface , Bubble , Radar . Doubtnut , Stock Etc.

Note :- जब Image And Illustration Group के किसी भी Ribbon का उपयोग किया जाता है तो. Format Tab एक Contextual Tab ओर Open होता है

4. Link Group

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab के Link Group से हम अपने Slide में किसी. Text से Link Insert कर सकते है

  • Hyperlink (Ctrl+K) :- इस Option का प्रयोग किसी भी Select किये गए. Text या Image को Description देने के लिए किया जाता है इसके लिए आपको. File , Folder , Songs , Video , Photo Etc. के स्थान का पता होना चाहिए जिसे हम. Link बनाना चाहते है जिस केवल Slide Show Present करने पर ही देखा जा सकता है
  • Action :- इस Option का प्रयोग. Heading , Text , Image Etc. की एक दूसरे से व्याख्या करवाने या किसी. Text , Photo पर क्रिया (Action) लगाने के लिए किया जाता है जिस केवल. Slide Show Present करने पर ही देखा जा सकता है

5. Text Group Of Microsoft PowerPoint

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab इस Group से हम अपने Slide में किसी Text को. Page के ऊपर और नीचे. Insert कर , अलग – अलग प्रकार से Text Type कर सकते है

  • Text Box :- इस Option का प्रयोग ऐसी जगह जहाँ. Cursor नहीं लाया जा सकता है वहां Box बनाकर लिख सकते है इसके लिए हमें. Draw Text Box पर Click करके Box बना सकते है
  • Header & Footer :- इस कमांड का उपयोग Slide के Top और Bottom Side के Margin पर. Title नीचे कुछ लिखने के लिए किया जाता है
  • Word Art :- इस Option का प्रयोग Text को Designing में लिखने के लिए किया जाता है
  • Date & Time:- इस कमांड का उपयोग Date & Time लाने के लिए किया जाता है
  • Slide Number :- इस कमांड का उपयोग Slide को Number देने के लिए किया जाता है.
  • Object :- इस Option का प्रयोग किसी अन्य Program के कार्यो को. Microsoft PowerPoint में लाने के लिए किया जाता है यहाँ आपको सभी. Programs की List मिल जाएगी आप जिस Program में कार्य करना चाहते है उसमे करके उसे. Close करने से वह कार्य Microsoft PowerPoint में आ जाता है

Note :- Text Box , Word Art , Object पर कार्य करने से. Contextual Tab Format Tab Open हो जाता है जिससे हम कई. Changes कर सकते है

6. Symbols Group

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab के इस Group में दो. Option होते है जो गणितीय समीकरण बनाने और कोई भी निशान लाने के कर सकते है

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Microsoft PowerPoint के Insert Tab के बारे में

  • Equation (Alt + =) :- इस Option का प्रयोग. Math’s & Science के सूत्र लिखने के लिए किया जाता है इसके लिए जैसे ही हम. Click करते है तो Design Tab Open हो जाता है जिसमे गणित और. Science के सभी निशान और. Diagram होते है जिन पर एक एक करके. Click करके लाया जा सकता है
  • Symbol :- इस Option का प्रयोग जो निशान. Keyboard से नहीं बनाये जा सकते ऐसे बने बनाये निशान लाने के लिए किया जाता है

6. Media Group

Microsoft PowerPoint 2010 के Insert Tab इस Group में दो Option होते है जो Animated Clip Art और. Sound लाने के लिए प्रयोग में आते है

  • Video :- इस कमांड का उपयोग से Slide पर Video जोड़ने के लिए किया जाता है
  • Audio :- इस Option का प्रयोग से Slide पर गाना या Sound जोड़ने के लिए किया जाता है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

Know For More

2 thoughts on “Microsoft PowerPoint Insert Tab के Options का उपयोग Hindi में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!