Microsoft Word References Tab 2010 के उपयोग और कार्य हिंदी में

MS Word का References Tab – Microsoft Word 2010 के References Tab का उपयोग Mostly तब किया जाता है जब हम. Books Write करते है इस Tab से लिखे गए Text , Paragraph आदि की व्याख्या करने वाली. Table (तालिका) बनाने के लिए किया जाता है तो चलिए जानते है. Microsoft Word 2010 References Tab के बारे में हिंदी में

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 के References Tab पर जाने के लिए. Mouse से Click कर सकते है या Keyboard से. Alter के साथ S दबा सकते है

Microsoft Word 2010 के References Tab के Options के उपयोग और उनके कार्य

Microsoft Word 2010 के References Tab के सभी Groups को हिंदी में सीख कर Text की व्याख्या करने वाली Table बनाने के लिए Click करे और पढ़े...

Reference Tab में 6 Groups होते है इसमें. Table Of Contents Group , Footnotes Group , Citations & Bibliography Group . Caption Group . Index Group , Table Of Authorities Group होते है

1. Table Of Contents Group

Microsoft Word 2010 References Tab के Table Of Contents. Group में Headings और Subheading की सारणी बनाई जा सकती है इसके लिए जरुरी है की आप पहले. Headings और Subheading बना ले जिसे TOC के तौर सक्षिप्त किया जा सकता है

  • Table Of Contents :- इस Option के माध्यम से हमारे द्वारा बनायीं गयी. Headings और Subheadings की तालिका बनाने के लिए या अध्यायों की. Index बनाने के लिए किया जाता है इसके लिए हम यहाँ दी गयी किसी भी Table पर. Click करके तालिका ला सकते है
  • Add Text :- इस Ribbon का प्रयोग हमारे द्वारा Select किये गए. Text को Headings और Subheadings बनाने के लिए किया जाता है
  • Update Table :- इस Ribbon के माध्यम से पहले से ही बनायीं गयी तालिका. (Table) में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के बाद. Index को पुनः Refresh करने के लिए किया जाता है इस पर Click करने से दो. Options सामने आते है Update Page Numbers Only से केवल. Page संख्या को Refresh करने के लिए , Update Entire. Table से सम्पूर्ण सारणी को Refresh किया जा सकता है

2. Footnotes Group Microsoft Word ‘s References Tab

References Tab के इस Group में Document और Page के नीचे के. Area पर Text Type कर सकते है

  • Insert Footnote (Alt + Ctrl + F) :- इस Ribbon के माध्यम से. Page के नीचे टिप्पणी की जा सकती है इसके लिए उस Page पर Click करके. Insert Footnote पर Click करना होता है जिससे हम Page के नीचे. Text लिख सकते है
  • Insert Endnote (Alt + Ctrl + D) :- इस Option के उपयोग से. Document के नीचे टिप्पणी की जा सकती है इसके लिए Document पर. Click करके Insert Endnote पर Click करना होता है जिससे हम. Document के नीचे. Text लिख सकते है अर्थात जहाँ हमारा कार्य समाप्त हो जाता है वहाँ लिखा जा सकता है
  • Next Footnote :- इस रिबन का प्रयोग Mouse Cursor की स्थिति देखने के लिए किया जाता है की जब हम. Footnote और Endnote दे रहे थे तब हमारा Click कहाँ किया गया था इसमें. 4 Option होते है. Next Footnote से आगे वाले Footnote पर जाने के लिए . Previous Footnote से पीछे वाले Footnote पर जाने के लिए . Next Endnote से आगे वाले Endnote पर जाने के लिए . Previous Endnote से पीछे वाले Endnote पर जाने के लिए प्रयोग किया जाता है
  • Show Notes :- इस Ribbon के माध्यम से Footnote & Endnote. Area को देखने के लिए किया जाता है इसमें 2 Option होते है. View Footnote Area से Page के नीचे की जगह को देखा जा सकता है , View. Endnote Area से Document के नीचे की जगह को देखा जा सकता है

3. Citations & Bibliography Group

Microsoft Word 2010 References Tab के Citations & Bibliography Group से. Document में लिखे गए Text के स्रोतों की जानकारी देने के लिए किया जाता है

  • Insert Citation :- इस Ribbon के द्वारा लिखे गए. File Book , Magazine , Articles , Text का उध्दरण देना के लिए प्रयोग किया जाता है की यह. Text कहाँ से लिया गया है या कवि परिचय दिया जा सकता है इसमें दो Options दिए गए है एक. Add New Source से Magazine , Book , Report आदि की Detail भरनी होती है जैसे. Author का नाम , Title क्या है , Year , Publisher कौन है , City कौनसी है आदि , दूसरा. Place Holder से Tag दिया जाता है
  • Manage Source :- इस Option का प्रयोग Citation को Copy , New , Edit और. Delete करने के लिए किया जाता है अर्थात लिखने में हुई गलती को सुधार सकते है
  • Style :- इस कमांड के माध्यम से Bibliography की. Style को Change करने के लिए किया जाता है जिससे कोई अन्य व्यक्ति आसानी से समझा सके
  • Bibliography :- इस Option के द्वारा हम Citation में लिखी गयी. Detail की ग्रंथसूची तैयार कर सकते है

4. Caption Group Of Microsoft Word ‘s References Tab

References Tab के Caption Group से Document में बनायीं गयी. Shapes , Arts या Image की सारणी बनाई जा सकती है इसके लिए जरुरी है की आप पहले. Image Insert करे

  • Insert Caption :- इस रिबन का प्रयोग हमारे द्वारा Document में ली गयी. Picture , Shapes , Arts या Album को Select करके नाम देने के लिए किया जाता है. Figure Label की जगह दूसरा नाम लिखने के लिए New Label से Change कर सकते है
  • Insert Table Of Figures :- इस Option के उपयोग से Picture या. Album की सूची बनाने के लिए किया जाता है
  • Update Table :- इस Ribbon के माध्यम से पहले से ही बनायीं गयी. Figure की तालिका (Table) में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के बाद. Index को पुनः Refresh करने के लिए किया जाता है इस पर. Click करने से दो Options सामने आते है. Update Page Numbers Only से केवल Figure की संख्या को Refresh करने के लिए , Update. Entire Table से सम्पूर्ण सारणी को Refresh किया जा सकता है
  • Cross Reference :- इस कमांड के द्वारा. Heading , Text , Image Etc. की एक दूसरे से व्याख्या करवाई जा सकती है यह. Option Microsoft Word के Insert Tab में भी दिया गया है

आप पढ़ रहे है Microsoft Word 2010 References Tab हिंदी में

5. Index Group

Microsoft Word 2010 References Tab के Index Group से Document के प्रत्येक. Page या किसी Topic के लिए अलग अलग से Table भी बना सकते है

  • Mark Entry :- इस Ribbon का उपयोग हमारे द्वारा लिखे गए. Document के Text को Select करके Mark कर सकते है जैसे ही हम किसी Text को Mark करते है. Microsoft Word के Home Tab का एक Option Show / Hide Automatic On हो जाता है
  • Insert Index :- इस Option के माध्यम से Mark किये गए. Text सूची बनाई जा सकती है
  • Update Index :- इस कमांड के माध्यम से से सम्पूर्ण. Index को Re-apply किया जा सकता है

6. Table Of Authorities Group

Microsoft Word 2010 References Tab के Table Of Authorities Group से प्रत्येक Page या. Topic के लिए Table Of Authorities , Cases , Statues भी बना सकते है

  • Mark Citation :- इसके द्वारा हम Text को Select करके. Mark कर सकते है अर्थात इस Document में Text लिखने के लिए हमने जिन स्रोतों का उपयोग किया है जैसे ही हम किसी. Text को Mark करते है Microsoft Word के Home Tab का एक. Option Show / Hide Automatic On हो जाता है
  • Insert Index :- इस Option के माध्यम से Mark किये गए. Text सूची बनाई जा सकती है
  • Update Index :- इस कमांड के माध्यम से से सम्पूर्ण Index को. Re-apply किया जा सकता है

Notes :- Index Group व Table Of Authorities Group में Only Table में Change होता है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

For More Information Click Below Link

3 thoughts on “Microsoft Word References Tab 2010 के उपयोग और कार्य हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!