Microsoft Word Review Tab 2010 के उपयोग और कार्य हिंदी में

MS Word 2010 का Review Tab – Microsoft Word 2010 के Review Tab से Document में लिखे गए. Text , Paragraph आदि की जाँच करने के लिए बहुत सारे. Options दिए गए है तो चलिए जानते है. Microsoft Word 2010 Review Tab के बारे में हिंदी में

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 के Review Tab पर जाने के लिए माउस से. Click कर सकते है या Keyboard से Alter के साथ R. Press कर सकते है

Microsoft Word 2010 के Review Tab के Options के उपयोग और उनके कार्य

Microsoft Word Review Tab 2010  के उपयोग और कार्य हिंदी में

Microsoft Word 2010 के Review Tab में 8 Groups होते है इसमें. Proofing Group , Language Group , Comments Group , Tracking Group , Changes. Group , Compare Group , Protect Group , One. Notes Group होते है

1. Proofing Group

Microsoft Word 2010 Review Tab के Proofing Group से Document में लिखे Text की. Spelling , Grammar और पर्यायवाची शब्द खोज सकते है और उनमे हुई. Mistakes को सही कर सकते है इसमें चार Options दिए गए है

  • Spelling & Grammar (F7) :- इस Ribbon के द्वारा लिखे गए. Text में वर्तनी व व्याकरण की गलतियों को सुधारा जा सकता है जब भी हम. Document में कोई Text (Word) लिखते है तो Word के नीचे. Red और Green रंग को Line आ जाती है उन रंगो को. Line से जाना जाता है की क्या गलती हुई है यदि किसी Text के नीचे Red. Colour की लाइन आती है तो इसका मतलब ये होता है की लिखी गयी. Meaning गलत है और यदि कभी किसी Text के नीचे. Green Colour की लाइन आती है तो इसका अर्थ है व्याकरण की गलती हुई है जब हम इस. Option पर Click करते है तो Spelling & Grammar Dialog Box. Open होता है वहां से Change करके अपनी Mistake को सही कर सकते है
  • Research (Alt + Click) :- इस Option के द्वारा Select किये गए Text के. Thesaurus को खोजा जाता है ये Thesaurus Ribbon के साथ ही कार्य करता है
  • Thesaurus (Shift + F7) :- इस कमांड के माध्यम से Select किये गए. Text के समानार्थी व पर्यायवाची खोजा जाता है
  • Word Count (Ctrl + Shift + G) :- इस Ribbon के माध्यम से. Document पर लिखे गए Text की Counting की जाती है की हमने कितने. Paragraph , Line , Word , Characters लिखे है

2. Language Group Of Microsoft Word ‘s Review Tab

Review Tab का Language Group से Document में लिखे. Text की भाषा और अनुवाद की जाँच कर सकते है

  • Translate :- इस Option का उपयोग हमारे द्वारा. Select किये गए को अन्य भाषा में परिवर्तित किया जा सकता है इसमें तीन Option होते है. Translate Document से सम्पूर्ण Document का अनुवाद करना , Translate. Selected Text से Select किये गए Text का अनुवाद करना , Mini. Translator से किसी एक शब्द का अनुवाद करके देखा जा सकता है इस Option के प्रयोग के लिए. Internet के Connection की आवश्यकता होती है अन्थया ये केवल. French , Spanish में ही अनुवाद करता है
  • Language :- इस Ribbon से माध्यम से हम अपनी Language को. Set कर सकते है जिससे Spelling और. Grammar की जाँच आसानी से कर सके

3. Comments Group

Microsoft Word 2010 Review Tab का Comments Group से Document में लिखे. Special Text पर कुछ अतिरिक्त लिखना या टिप्पणी करना चाहते है तो कर सकते है इसमें चार. Options होते है

  • New Comment :- इस Ribbon का प्रयोग हमारे द्वारा Select किये गए. Text पर टिप्पणी करने के लिए किया जाता है जो. Page के Right Side में Show होती है
  • Delete :- इस कमांड के माध्यम से Selected. Comment को हटाया जा सकता है
  • Previous :- इस Option के द्वारा वर्तमान. Comment से पीछे दी गयी टिप्पणी पर जाने के लिए करते है
  • Next :- इस Ribbon का उपयोग वर्तमान Comment से आगे दिए गए. Comment पर जाने के लिए करते है

4. Tracking Group

Review Tab का Tracking Group का उपयोग तब किया जाता है जब हम अपना. System की अन्य व्यक्ति को उपयोग के लिए देते है तो वह हमारे Microsoft Word के. Document में कोई बदलाव कर देता है तो उसकी जाँच कर सकते है

  • Track Changes (Ctrl + Shift + E) :- इस Option के द्वारा. Document पर किये गए या किये जाने वाले परिवर्तन को देखा जा सकता है
  • Final Show Markup :- इस Ribbon के माध्यम से दिए गए Comment और. Track Change को Show & Hide किया जा सकता है इस में चार. Options होते है और चारों Options में से दो Option Comments और Track. Change को दिखाते है और दो Option Comments और. Track Change को छुपाते है
  • Show Markup :- ये कमांड भी Comment और Track Change के. Sign को Show / Hide करता है इसमें बहुत सारे Options दिए गए है जो. Comments और Track Change के. Markup को अलग अलग प्रकार से दिखाते और छुपाते है
  • Reviewing Pane :- इस रिबन के प्रयोग से दिए गए Comment और Track Change को. Horizontal व Vertical रूप में दिखाया और छुपाया जाता है

5. Changes Group

Microsoft Word 2010 Review Tab का Changes Group से किसी अन्य के द्वारा किये गए. Track Changes को Accept And Reject करने के लिए Use करते है

  • Accept :- इस रिबन के माध्यम से Track Change. Active करने के बाद किये गए बदलाव को स्वीकार किया जा सकता है
  • Reject :- इस Option से Track Change. Active करने के बाद किये गए बदलाव को अस्वीकार किया जा सकता है
  • Previous :- इस कमांड से Track Change Active में वर्तमान बदलाव से पीछे किये गए. Change को देखने या जाने के लिए करते है
  • Next :- इस Ribbon से प्रयोग से Track Change Active में वर्तमान बदलाव से आगे किये गए. Change को देखने या जाने के लिए करते है

6. Compare Group

Review Tab का Compare Group एक से अधिक. Document में जो अधिक प्रभावशाली है उनका विश्लेषण करने के लिए किया जाता है

  • Compare :- इस Option में दो Options होते है जो Documents. Files की तुलना करने के लिए उपयोग में लिए जाते है. Compare के माध्यम से दो Document फाइल्स की तुलना कर सकते है जबकि. Combine Ribbon से दो या से अधिक Document फाइल्स की तुलना की जाती है

7. Protect Group

Microsoft Word 2010 Review Tab के Protect Group से Document Files में किये जाने वाले. Changes को रोका जा सकता है

  • Block Authors :- इस Options का प्रयोग One Notes के Writer को. Block करने के लिए किया जाता है
  • Restrict Editing :- इस Ribbon का उपयोग Document. File में किसी भी प्रकार के बदलाव को रोकने के लिए किया जाता है अर्थात. Data को Password दिया जा सकता है इसमें दो प्रकार से बदलाव को रोक सकते है किसी. Formatting को रोकना और सम्पूर्ण बदलाव पर Password लगाना

8. One Notes Group

Review Tab का One Notes Group हमारे द्वारा बनाये गए Document को. Link किया जा सकता है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

Know For More

2 thoughts on “Microsoft Word Review Tab 2010 के उपयोग और कार्य हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!