Notepad Edit Menu के Options का उपयोग हिंदी में

इस Lesson में हम Notepad के Edit Menu के सभी Option के उपयोग के बारे में बताएंगे. तो आइये सीखते हैं – Notepad का Edit Menu हिंदी में.

Notepad के Edit Menu पर जाने के लिए आपको. Mouse से Edit पर Click करना होगा. आप चाहे तो Keyboard से ALT के साथ. E Key भी दबा सकते है.

यहाँ Notepad के Edit Menu में निम्न विकल्प मिलते हैं.

Notepad Edit Menu का उपयोग हिंदी में

Notepad Edit Menu के Options का उपयोग हिंदी में
Notepad Edit Menu के Options का उपयोग हिंदी में

1. Undo (Ctrl + Z)

Notepad के Undo कमांड का प्रयोग पिछले कार्य को वापस लाने के लिए किया जाता है. जैसे, आपने अभी कोई. Text लिखा है और वह गलती से आपसे. Delete हो जाता है और आप तुरन्त. Undo का उपयोग करते हैं या Keyboard की Shortcut Key. CTRL + Z दबाते हैं तो आपके द्वारा किया गया विशेष कार्य वापिस आ जायेगा. यानि अंतिम क्षणों की. Mistake हट जाएगी.

2. Cut (Ctrl + X)

Notepad में Cut कमांड का उपयोग किसी. Text को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर ले जाने में किया जाता है. इसके लिए आपको पहले उस. Text को Select करना होगा Select करने के लिए आप Mouse Cursor या Keyboard की. Shortcut Key (Shift + Arrow Keys / Navigation Keys) का Use कर सकते है. Select करने के बाद माउस या. Keyboard से Cut की Shortcut Ctrl + X का प्रयोग कर सकते है.

3. Copy (Ctrl + C)

Notepad में Copy कमांड का उपयोग किसी. Text की हुबहु नक़ल तैयार करने के लिए किया जाता है. इसके लिए आपको पहले उस Text को. Select करना होगा Select करने के बाद माउस या. Keyboard से Copy की Shortcut. Ctrl + C का प्रयोग कर सकते है. इससे आपको दुबारा लिखने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आप एक से अधिक पर लिख सकते है.

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Notepad के बारे में

4. Paste (Ctrl + V)

Paste Option का प्रयोग आपके द्वारा. Cut या Copy किए गए Text को वापस लाने के लिए किया जाता है. जिसके लिए आपको पहले. Mouse Cursor को उस स्थान पर रखना होगा जहाँ आप वो Text लाना चाहते हो उसके बाद आपको. Paste पर Click करना होगा अथवा आप Keyboard से. Ctrl + V प्रेस कर सकते है

नोट :- Text को Select करने के बाद आप Mouse के. Right Click से भी Cut , Copy और Paste कर सकते है

5. Delete (Del)

Notepad की File में. Selected Text को मिटाने के लिए Delete Option का प्रयोग किया जाता है. Delete की Shortcut Key Del होती है आप जिस. Text File को Delete करना चाहते हैं उस फाइल को Select करेंगे फिर. Keyboard से Only Delete Key दबाना है. यदि आप माउस का उसइ कर रहे है तो. Edit Menu में जाकर Delete पर Click कर दे. आपका Text Delete हो जायेगा

6. Find (Ctrl + F)

Notepad के Find Option का प्रयोग किसी लिखे गए. Text को खोजने (Search) के लिए किया जाता है. Find की Shortcut. CTRL + F होती है. यदि आप Edit Menu के Find पर. Click करते हो या Keyboard से Ctrl + F Press करते हो तो आपके सामने एक. Dialog Box Open होगा. यहाँ Find What में आपको वो Text Type करना होगा जिसे आप. Search करना चाहते हो उसके बाद. Find Next पर Click करने पर वह Text Select हो जायेगा.\

7. Find Next (F3)

इस कमांड का उपयोग Find से Search किये गए. Text से आगे के Text को. Select करने के लिए किया जाता है. Find Next Find कमांड से सम्बन्ध रखता है इसकी. Shortcut F3 होती है.

Notepad का Edit Menu Hindi में

8. Replace (Ctrl + H)

Replace कमांड का उपयोग किसी लिखे गए Text के स्थान पर दूसरा. Text लिखने के लिए किया जाता है. इस Option पर आप माउस. Pointer से या कीबोर्ड से CTRL + H Press करने पर. Replace Dialog Box Open होता है. First Box में जहाँ. Find What लिखा होता है वहाँ उस Text को लिखे जिसे आप बदलना चाहते है. Second Box में जहाँ Replace With लिखा है उस Box में जो नाम आप लिखना चाहते है वह Type करे. Only एक नाम को बदलने के लिए Replace पर Click करे. लिखे गए सभी. Text को बदलने के लिए Replace All पर Click करे.

9. Go To (Ctrl + G)

Go To कमांड का प्रयोग तब किया जाता है जब हमें किसी. Particular Line Number जाना हो. इस Option को माउस या Keyboard की Shortcut. Ctrl + G से Open किया जा सकता है. Dialog Box में लाइन नम्बर लिख कर Go To पर. Click करना होगा. यह कमांड तब तक कार्य नहीं करता जब तक. Format Menu का First Option Word Wrap On रहेगा पहले आप. Word Wrap को Off करे उसके बाद इस Option का Use कर सकते हो.

10. Select All (Ctrl + A)

Select All Option का प्रयोग हमारे द्वारा. Notepad में लिखे गए सारे Text को Select करने के लिए किया जाता है आप माउस का या फिर. Keyboard से Ctrl + A Press करके भी Select कर सकते है. 

11. Time/Date (F5)

Notepad में वर्तमान समय और तारीख लाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जो आपके. Personal Computer में Task Bar के System Tray में चल रही होती है इस. Option की Shortcut F5  होती है 

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!