Notepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में

Notepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में – इस Lesson में हम Notepad के Format Menu के सभी. Option के उपयोग के बारे में बताएंगे तो आइये सीखते हैं – Notepad Format Menu की जानकारी हिंदी में.

Notepad के Format Menu पर जाने के लिए आपको. Keyboard से ALT के साथ O Key भी दबा सकते है आप चाहे तो. Mouse से Format Menu पर Click करके भी जा सकते है. Notepad के Format Menu पर क्लिक करने पर आपके सामने कई कमांड खुल कर सामने आ जाते है प्रत्येक. Option के बारे में नीचे बताया गया है आप यहाँ से इन Option के बारे में जान सकते है

Notepad के Format Menu में निम्न Option होते हैं

Notepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में
Notepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में

1. Word Wrap 

यह Option बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है. Word Wrap का प्रयोग Text को बिना Scrolling के देखने के लिए किया जाता है. Notepad के Word Wrap कमांड को आप On और Off कर सकते है यदि आपका. Text Left Side में अधिक जा रहा है तो आप इस. Option को On करने से Text को Screen पर देखा जा सकता है जिससे हमें. Scroll करने की आवश्यकता नहीं पड़ती यदि आप Text को एक. Line में या Paper के अनुसार लिखना चाहते है तो. Word Wrap को Off कर दे

2. Font 

इस कमांड का प्रयोग Text की भाषा , Text Style , Text की. Size (आकार) बदलने के लिए किया जाता है जब आप माउस से. Format Menu के Font पर. Click करते है आपके सामने Font Dialog Box Open हो जाता है. Font Dialog Box में मुख्य रूप से क्रमश: Font , Font Style और Size होते है

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर Notepad के बारे में

  • Font – Notepad में Text की भाषा Change करने के लिए आप निम्न Font चुन सकते है
    • English Font लेने के लिए Calibri / Times New Roman / Brush Script , Arial , Impact Etc. चुने
    • Hindi Font लेने के लिए Kbc / Dev Lys / Kruti Dev / Mangal / Chankya Etc. चुने
  • Font Style – लिखे गए Text का तरीका बदलने के लिए आप निम्न Style चुन सकते है
    • Bold – Text को गहरा करने के लिए चुने
    • Italic / Oblique- Text को तिरछा करने के लिए चुने
    • Regular / Thin – Text को सीधा या Normal करने के लिए चुने
  • Font Size – लिखे गए Text का आकार बदलने के लिए आप निम्न Size चुन सकते है
    • Minimum – 8 Points
    • Maximum – 72 Points

जब हम Font Dialog Box में कोई भी Change करते है तो यह. Change एक Sample नाम के Box में दिखाया जाता है. Sample नाम के Box में देखने के बाद आप Ok पर Click करना होता है.

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!