Notepad In Hindi. Notepad Kya Hai Full Detail In Hindi – यह एक साधारण उपयोग के लिए काम में लिया जाने वाला. Program है इसलिए इसे Text – Editor Program भी कहते है. वर्तमान में. Microsoft Corporation द्वारा बनाये गए प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. Notepad को Richard Brodie ने 1983 में बनाया था किन्तु. Microsoft Windows के साथ में आने के कारण इसका निर्माता माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन को माना जाता है. Notepad को पहली बार माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपयोग किया गया.चलिये जानते है Notepad in Hindi
नोटपैड को अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं. Notepad ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही इनस्टॉल हो जाता है. लेकिन नोटपैड + को हमे इनस्टॉल करना पड़ता है.
इसका उपयोग हम एक डायरी के रूप में कर सकते है.
Notepad में फोटो , आकृतियाँ (ग्राफ़िक्स) नहीं जोड़ सकते क्यों की यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है.
नोटपैड में जो भी Text तैयार किया जाता है. Notepad फाइल को .txt Extension Name (विस्तारक नाम – जिससे प्रोग्राम को पहचाना जाता है) से सुरक्षित किया जाता है.
Notepad में 5 मेनू होते है File , Edit , Format , View , Help.
यह Plain Text Editor प्रोग्राम है. Notepad में Formatting (Different Colour , Size , Font) नहीं लगा सकते है.
नोटपैड को Task Bar (नीचे वाली पट्टी) के Start Menu पर Click करके. Open किया जा सकता है जो निम्न है.
Start – All Programs – Accessories – Notepad.
दूसरा तरीका Run Box (Window Key + R) को Open करके. Notepad नाम Run Name (जिस नाम से इस Program को Search किया जाता है). Type करके Open किया जा सकता है.
Notepad Full Detail In Hindi
आप नीचे दी गयी Photo के माध्यम से जान सकते है. Notepad के प्रत्येक भाग को किस नाम से जाना जाता है.
Notepad के सभी भागो का विवरण और उनका कार्य Hindi में.
1. Title Bar. टाइटल बार नोटपैड के सबसे ऊपर स्थित एक पट्टी जहाँ पर हमारे द्वारा. Save की गयी फाइलो का नाम दिखता है.
नोटपैड Open करते ही यहाँ पर. Untitled नाम लिखा होता है. क्यों की जब तक हम फाइल को. Save नहीं करते है तब तक यहाँ. Untitled नाम ही आता है और यदि हमने फाइल Save कर ली है. तो जिस नाम से हमने. Save की है वो नाम यहाँ आ जाता है.
Title Bar के Right Side में तीन बटन आते है जिन्हें. Control Button कहा जाता है पहला बटन. “Minimize (Alt + Space + N)” कहलाता है जो हमारे. Open प्रोग्राम को टास्क बार में भेजने का कार्य करता है दूसरा बटन. “Maximize (Alt + Space + X)” या “Restore Down (Alt + Space + R)” कहलाता है जो. Open प्रोग्राम की लम्बाई चौड़ाई को व्यवस्थित करने का कार्य करता है तीसरा बटन होता है. “Close (Alt + Space + C)” जो खुले हुए प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

2. Menu Bar
Title Bar के नीचे वाली पट्टी जहाँ पर नोटपैड के सभी. Option होते है जैसे :- File , Edit , Format , View , Help. आदि जो किसी फाइल को बनाने में सहायता करते है.
3. Text Area
Menu Bar के नीचे और Scroll Bar के बीच का क्षेत्र जहाँ पर. Text लिखा जाता है यह सबसे बड़ा भाग होता है जो भी हम लिखना चाहते है वो इसी. Area में लिखा जाता है.
4. Scroll Bar
यह पट्टी Text को देखने के लिए उपयोग लेते है. Scroll Bar दो प्रकार की होती है सीधी (वर्टीकल स्क्रॉल बार) और लेटी हुए (होरिजेंटल स्क्रॉल बार) जब हम. Text ज्यादा लिख लेते है तो इन्ही की सहायता से ऊपर , नीचे , दाये , बाएं किया जा सकता है.
5. Status Bar
यह हॉरिजेन्टल स्क्रॉल बार के ठीक नीचे और. Task Bar से ऊपर होती है जो हमें माउस कर्सर की स्थिति बताती है की हमारा माउस कर्सर किस. Line संख्या पर है और कितने अक्षरों पर है.यदि हम चाहे तो इसे छुपा और दिखा भी सकते है.
नोटपैड में हम 65535 पेज तक टेक्स्ट लिखा जा सकता है. Notepad जितना साधारण दिखता है उतना है नहीं. Internet पर बनाये गए सभी वेब पेज नोटपैड की सहायता से ही बनाये जाते है साथ ही. Computer प्रोग्रामिंग के लिए भी इसी का उपयोग किया जाता है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
- Notepad Help Menu की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मेंNotepad Help Menu की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में Notepad की Menu …
- Notepad View Menu की जानकारी और उपयोगNotepad की Menu Bar में 5 Menus होते है जो …
- Notepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी मेंNotepad Format Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में – …
- Notepad File Menu के उपयोग और कार्य हिंदी मेंNotepad File Menu के उपयोग और कार्य हिंदी में Notepad …
- Notepad Edit Menu के Options का उपयोग हिंदी मेंइस Lesson में हम Notepad के Edit Menu के सभी …
- Notepad in Hindi | Notepad Kya Hai Full Detail in HindiNotepad In Hindi. Notepad Kya Hai Full Detail In Hindi …
Read moreNotepad in Hindi | Notepad Kya Hai Full Detail in Hindi
6 thoughts on “Notepad in Hindi | Notepad Kya Hai Full Detail in Hindi”