Notepad View Menu की जानकारी और उपयोग

Notepad की Menu Bar में 5 Menus होते है जो Text को. Edit करने के लिए प्रयोग किये जाते है जिसमे से एक है – Notepad View Menu तो आइये जानते है View. Menu के विकल्पों के उपयोग और कार्यो के बारे में विस्तार से जाने ?

View Menu पर जाने के लिए आप. Mouse Pointer से View Menu पर Click करने के अलावा Keyboard से Alt (Alter) Key के साथ. V Press कर सकते है Notepad के View Menu में केवल एक ही विकल्प होता है जो है. Status Bar जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

Notepad के View Menu की Status Bar का उपयोग और कार्य

Notepad View Menu की जानकारी और उपयोग
Notepad View Menu की जानकारी और उपयोग

Status Bar एक आडी पट्टी होती है यह Scroll Bar से ठीक नीचे और. Task Bar के बिल्कुल ऊपर होती है जिसे मात्र On (Check) या. Off (Unchecked) किया जा सकता है Check करने पर यह प्रदर्शित हो जाती है. Unchecked करने से सामने से अनुपस्थित हो जाती है. Status Bar हमारी सहायता करती है की वर्तमान में हमारा Mouse का Cursor कहाँ पर स्थित है

यहाँ Ln 1 , Col 1 लिखा होता है Ln का अर्थ होता है. Line Number 1 , Col का अर्थ Column Number 1 होता है जिसे आप अक्षर या. Letter Number भी समझ सकते है यहाँ दी गयी संख्या से हम यह समझ सकते है की आप कहाँ लिख रहे है.

Note :- Notepad के View Menu की Status Bar तब तक प्रदर्शित नहीं हो सकती जब तक. Format Menu का Word Wrap On (Checked) रहता है यदि आप इसको प्रदर्शित करना चाहते है तो पहले. Word Wrap को Unchecked (Off) करे

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

1 thought on “Notepad View Menu की जानकारी और उपयोग”

Leave a Comment

error: Content is protected !!