Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग

Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग – Quick Access ToolBar Microsoft के अलग – अलग Basic Text Editor. Programs में दी जाती है जैसे :- Microsoft Paint , Microsoft Wordpad , Microsoft Word . Microsoft Excel , Microsoft Power Point , Microsoft Access Etc. इसका प्रमुख कार्य Regular काम आने वाले Options और Buttons को. Store करना है इस ToolBar का किसी. Tab से कोई संबंध नही होता है

यह Shortcut के रूप में कार्य करती है इसमें हमारे लिए ज्यादातर काम आने वाले. Options होते है Quick Access Toolbar में कई Default Options होते है जैसे :- Save , Undo , Redo आदि

Undo (Ctrl + Z) और Redo (Ctrl + Y) ये दोनों सिर्फ Quick Access ToolBar में ही होते है. Redo का कार्य Undo से हटाई गयी सामग्री को वापस लाया जा सकता है. Undo का प्रयोग हमारी द्वारा जो भी गलती से जो सामग्री हट जाती है उसको वापस लाया जा सकता है

जिन Options का प्रयोग हम. Manual तरीके से करते है उसकी बजाए इससे एक ही Click से Use कर सकते है

हम जिन Options का प्रयोग सबसे अधिक करते है उनको हम इस. Toolbar में जोड़कर Speed से अपना कार्य कर सकते है इससे हम बार-बार. Manual तरीके से Options के उपयोग से बच सकते है हम केवल. Options ही नही बल्कि Tabs , Buttons आदि को भी इसमें Add कर सकते है

Quick Access Toolbar में Option कैसे जोड़े

Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग
Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर WordPad के बारे में

इसको अपनी सुविधानुसार Customise भी किया जा सकता है किसी भी. Buttons And Commands को इसमें जोड़ सकते है जिसका हम उपयोग करना चाहते है और जिस. Options का हमें उपयोग नही करना होता है उसे. Toolbar से हटा भी सकते है

यह Default रूप से Ribbon के ऊपर और Title Bar के Left Side में आती है जिसे. MS Paint , MS Wordpad , MS Word , MS Excel , MS Power Point . MS Access Etc. आदि में देख सकते है यदि यह टूलबार अपनी जगह पर नहीं दिखाई देती है तो इसकी दूसरी जगह. Ribbon के नीचे और Ruler Bar के ठीक ऊपर देख सकते है

यदि हमें दोनों जगह में से कोई भी जगह रखना है तो इसका स्थान. Change कर सकते है इसके लिए हमें Quick Access ToolBar में दिखाई देने वाले. Arrow पर Click करके Show Above The Ribbon या Show Below The Ribbon. कर सकते है

इस टूलबार में किसी भी Option को जोड़ने के लिए हमें उस. Option के ऊपर Mouse से Right Click करना होता है इसके बाद. Add to Quick Access ToolBar नाम पर Click करना होता है. Click करने के बाद वह Option इस टूलबार में जुड़ जाता है साथ ही प्रत्येक. Program के अलग – अलग Option भी इसमें दिए होता है जिन्हे. Quick Access ToolBar के पास वाले Arrow पर Click करके भी जोड़ा जा सकता है

Option को यहाँ से कैसे हटाये

यदि हमें कोई भी. Option इसमें से हटाना हो जिसे हमें इस टूलबार में नहीं रखना चाहते है तो उस Option पर हमें. Right Click करके Remove From Quick Access ToolBar पर. Click करना होगा साथ ही प्रत्येक Program के अलग – अलग. Option में से कोई Option हटाना हो तो इस टूलबार के पास वाले. Arrow पर Click करके भी हटाया जा सकता है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

8 thoughts on “Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग”

Leave a Comment

error: Content is protected !!