Rajasthan State Certificate In Information Technology (RS-CIT) के Form भरने के लिए की प्रकिया नीचे लिखी गयी है. Detail of RSCIT Admission Procedure At RGCEI
Requirement Of Admission Procedure Of RGCEI
जिसके साथ आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपनी एक Marks-sheet और आपके आधारकार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करनी होती है.
Form भरते है तो इस बात का विशेष ध्यान रखे की सारे अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखे. Form Filling के बाद अपनी मार्कशीट या अपने ID. Proof को देख कर ही अपने नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि आदि की जाँच करके ही भरे.
RSCIT Admission Procedure Form At RGCEI
RSCIT Admission Procedure From at RGCEI

- Centre Code :- इस खाली खाने में आपको RKCL से मान्यता प्राप्त ITGK Code लिखने होते है
- Form No. :- Centre Code के पास वाले खाने में कम्प्यूटर सेन्टर संचालक द्वारा Form No. लिखे जाते है
- Name Of IT-GK :- यहाँ पर अपने ITGK का नाम लिखे
- Father’s / Husband Name :- अपने पति या पिता का नाम लिखे
- Date Of Birth :- यहाँ पर अपनी जन्मतिथि लिखे जिसके दो खानो में तारीख , माह , साल लिखे
- Age :- यहाँ पर आपको अपनी आयु लिखनी होती है की आप कितने वर्ष के हो चुके है
- Gender :- यहाँ दो खाने है जिसमे एक में Male और Female लिखा होता है अपने. Gender (लिंग) के पीछे सही (राइट) का निशान लगा दे
- Mother Tongue :- इसमें आपको अपनी मातृ भाषा लिखी जो आप समझते हो
- Marital Status :- यह आपके विवाहिक जीवन के लिए होता है की आप विवाहित है या नहीं. Marital Status में यदि आप विवाहित है तो Married और विवाहित नहीं है तो. Single पर Right का चिह्न लगा दे
- Qualification :- आपके द्वारा जो अंतिम कक्षा जो पढ़ी गयी हो जैसे :- 10 वी के लिए SSC , 12 वी के लिए. HSC और स्नातक के लिए Graduation लिखे
- Address For Correspondence / Permanent :- इसमें आपको अपना पूर्ण पता लिखना है जैसे :- पहले स्थान का नाम , अपने. Village , कस्बे , शहर का नाम , तहसील का नाम , जिले का नाम , राज्य का नाम अपने पिन कोड नंबर लिखे
- Mobile No. :- यहाँ के दोनों खानो में दो मोबाइल नंबर लिखने होते है ताकि आपको सुचनाएं मिल सके
- E-mail Id :- इसमें आप अपनी Gmail ID लिखे
- Aadhar Card No. :- यहाँ पर अपने आधार कार्ड के नंबर लिखने होते है
How To Fill RSCIT Admission Form
- Category :- यहाँ पर आपको अपनी श्रेणी चुने जैसे :- कॉलेज स्टूडेंट , स्कूल स्टूडेंट , पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट , Govt. Officer , व्यवसायी , पेशेवर , गृहणी , व्यस्क नागरिक और अन्य जिसका विवरण देना होता है
- Are You Physically Challenged? :- यदि आपने कोई शारीरिक विकार हो तो Yes कर नहीं तो No को चिन्हित कर दे
- Medium Of Instruction :- इन खाली खानो में आपको अपने कोर्स का माध्यम चुनना होता है की आप किस माध्यम में. RSCIT सीखना चाहते है
- RS-CIT Batch :- यहाँ पर आपको Admission की Date लिखनी होती है जिस दिन आपने Admission लिया है
- Mode Of Study :- RS-CIT Regular Mode में ही होता है आगे वाले खाने में आपके द्वारा फीस जमा करवाने के. Medium है आप कितनी किस्तों में भुगतान करते हो
- Please affix a clear passport size photograph of the applicant. (Front Facing) :- यहाँ पर आपको अपनी फोटो Paste करनी होती है
- Signature Of Applicant :- यहाँ पर अभ्यर्ती को अपने हस्ताक्षर करने होते है
Note :- RGCEI Admission Procedure at RGCEI
प्रिय अभ्यर्थियों , इस Form में लिखे सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर और समझ कर ही. Signature करे साथ ही अपने आधारकार्ड , मार्कशीट , पैनकार्ड , वोटर. ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , गवर्मेंट ID कार्ड , कॉलेज या स्कूल ID कार्ड की. Photocopy जोड़े जिसमे आपका नाम , फोटो और हस्ताक्षर को मिलाया जा सके
Important Links
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है