RSCFA Exam Old Test Paper in Hindi | आरएससीएफए के पुराने प्रश्न पत्र

RSCFA Exam की तैयारी के Old Test Paper with Solution को पढ़कर Tally , RSCFA और Accounting के प्रश्नों के संग्रह से आप RSCFA परीक्षा में आने वाले 35 प्रश्नों को सरलता से हल कर सकते है. ये सभी Questions और Answers RSCFA के New Syllabus पर आधारित है.

यहाँ RSCFA के Important Old Paper के प्रश्नों 2022 के उतर पर हमने यहाँ पर Green Colour से Highlight कर रखा है. जिससे आप सुविधापूर्वक उन्हें समझ सके जो नीचे दिए गए है.

RSCFA Exam Old Test Paper in Hindi

RSCFA Exam Old Test Paper in Hindi , आरएससीअफए के पुराने प्रश्न पत्र
RSCFA Exam Old Test Paper in Hindi , आरएससीअफए के पुराने प्रश्न पत्र
किसी व्यक्ति के लेनदेन का ब्यौरा किस प्रकार के बही खाते में शामिल नहीं है ?

वैयक्तिक खाता (Personal Account)
अवैयक्तिक खाते (impersonal Account)
नाममात्र खाते (Nominal Account)

Accountant ने एक Credit Purchase की रिकॉर्डिंग रोजनामचा में Journal Entry करते समय , नकद खरीद Cash Purchase के रूप में दर्ज कर दिया | क्या इस तरह की Transaction को हम अपनी कम्पनी के ट्रायल बैलेंस में दर्शाते है ?

ये सही है
ये गलत है

पूंजी की बुनियादी समीकरण Capital = Assets + Liabilities ?

ये सही है
ये गलत है

लेखांकन की बुनियादी समीकरण Assets = Capital – Liabilities ?

ये सही है
ये सही नहीं है

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

आम तौर पर लेखांकन अवधि कितनी अवधि का होता है ?

One Month
Three Month
Six Month
Twelve Month

Liabilities and Capital का योग इनमे से क्या है ?

खर्च
आय
निकाली गई राशि
परिसम्पतिया

व्यवसाय में अपने निजी खर्च के लिए निकाली गई राशि को क्या कहते है ?

Capital
Drawings
Expenditure
Loss

निजी खर्च के लिए राशि निकालने पर पूंजी को कम करते है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

किसी व्यवसाय में उधार माल बेचा गया तो उसे Creditors में Entry करते है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

इनमे से किसे नकदी बही में एंट्री करेंगे ?

केवल नकद Transactions
केवल उधार Transactions
नकद और उधार दोनों तरह के Transactions
इनमे से कोई भी नहीं

आरएससीएफए के पुराने प्रश्न पत्र

Tally Prime Important Questions

एकमात्र मालिक के लिए दायित्व और अधिकार कैसे होते है ?

सीमित अधिकार
असीमित अधिकार
निवेश तक सीमित
कोई नहीं

साझेदारी व्यापार में स्लीपिंग पार्टनर्स मुनाफे में हिस्से के हक़दार होते है या नहीं ?

हाँ
ना

साझेदारी फर्म में साझेदारों का दायित्व ?

संयुक्त और सीमित
संयुक्त और असीमित

निजी कंपनी के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से खरीद सकते है या नहीं खरीद सकते है ?

हाँ
ना

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

शेयरधारक वार्षिक आम बैठक में अपने वोट के अधिकार के माध्यम से निर्देशक मंडल में बदलाव का प्रस्ताव कर सकते है या नहीं कर सकते है ?

हाँ
ना

सीमित देयता साझेदारी फर्म में प्रत्येक साझेदार की देनदारियां सीमित होती है अथवा देनदारियां असीमित होती है ?

सीमित
असीमित

किसी HUF में सदस्यता बच्चे के जन्म से नहीं मिल सकती है ?

ये सही है
ये गलत है

साझेदारी फर्म बनाने के लिए कम से कम कितने व्यक्ति होने चाहिए ?

दो
पांच
दस
सौ

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

HUF का अलग से PAN नहीं होता है ये सही है या गलत ?

ये सही है
ये गलत है

सहकारी समिति के लिए कम से कम कितने सदस्य का होना जरुरी होता है

दो
पांच
दस
बीस

RSCFA Old Paper in Hindi

मशीन की रिपेयरिंग के लिए स्पेयर पार्ट खरीदना अप्रत्यक्ष खरीद की श्रेणी में आता है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

मूर्त सम्पति को छूआ या देखा जा सकता है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

इनमे से क्या बैलेंस शीट में नहीं दिखाया जाता है ?

नकदी
इन्वेंटरी
प्रीपेड एक्सपेंसेस
जमा पर ब्याज

अल्पावधि ऋण एक कंपनी की बैलेंस शीट के किस मद में दिखाई देते है ?

वर्तमान सम्पतियां
गैर वर्तमान सम्पतियां
वर्तमान देनदारियां
वर्तमान गैर देनदारियां

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

इनमे से क्या लाभ हानि खाते में दर्शाया जाता है ?

मूल्यह्रास
नकद
भवन
मशीन

गैर वित्तीय संस्था में प्राप्त ब्याज , लाभांश आदि इनमे से क्या है ?

राजस्व
आय
व्यय
इनमे से कोई नहीं

विक्रेता को वापस किया गया माल विक्रय में से घटाकर , शुद्ध विक्रय प्राप्त की जाती है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

व्यवसाय में हुई पुरे वर्ष में बिक्री और प्रत्यक्ष आय को परिचालन से राजस्व कहते है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

इनमे से क्या साधारण खर्चे की श्रेणी में नहीं आता है ?

आग से नुकसान
बिमा पर किया गया खर्च
दान की गयी राशि
ऑडिट फीस

बैंक ओवरड्राफ्ट दीर्घकालीन देनदारियों की श्रेणी में आते है ?

ये सही है
ये सही नहीं है

RSCFA Exam Old Test Paper in Hindi

कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली की विशेषताएँ क्या है ?

एक ऑफ लाइन इनपुट और लेखांकन डेटा के भण्डारण की सुविधा प्रदान करता है
यह प्रणाली कभी विफल नहीं होती है
यह खरीद और बिक्री चालानों का प्रिंट आउट उत्पन्न करता है
उपरोक्त में से कोई नहीं

कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली इसमें से किस प्रकार में उपलब्ध है ?

उपयोग करने के लिए तैयार
अनुकूलित सॉफ्टवेयर
टेलर मेड सॉफ्टवेयर
उपरोक्त में से कोई नहीं

कम बजट हो तो इनमे से किस सॉफ्टवेयर को चुनना उचित है ?

उपयोग करने के लिए तैयार
अनुकूलित सॉफ्टवेयर
टेलर मेड सॉफ्टवेयर
कोई भी ख़रीदा जा सकता है

आप पढ़ रहे है – RSCFA Exam Old Test Paper

यदि कोई संगठन अपनी आवश्यकता के अनुसार कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली विकसित करना चाहता है क्योंकि संगठन का व्यवसाय जटिल है तो इनमे से किस सॉफ्टवेयर का चुनाव उचित है

उपयोग करने के लिए तैयार
अनुकूलित सॉफ्टवेयर
टेलर मेड सॉफ्टवेयर
उपरोक्त में से कोई नहीं

कम्प्यूटरीकृत लेखांकन सॉफ्टवेयर की विशेषताएं क्या है ?

लेखांकन डेटा का भण्डारण
तुरंत विभिन्न रिपोर्ट बनता है
ऑनलाइन इनपुट
उपरोक्त सभी

कम्प्यूटरीकृत लेखांकन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रयोक्ता द्वारा इनपुट डेटा कहाँ पर सेव होता है ?

प्रयोक्ता के कम्प्यूटर में
सभी प्रयोक्ताओं के कम्प्यूटर में
सर्वर में
कही भी नहीं

RSCFA Exam Old Test Paper

कम्प्यूटरीकृत लेखांकन सॉफ्टवेयर के अंतर्गत सिस्टम क्रैश होने की स्थिति में क्या होता है ?

डेटा को दुबारा से इनपुट किया जाता है
बैकअप सुविधा से रिस्टोर किया जा सकता है
डाटा दुबारा से नहीं मिल सकता
इनमे से कुछ नहीं

ईआरपी इनमे से क्या है

एंटरप्राइस रिसोर्स प्लानिंग
एंटरप्राइस रिवर्स प्लानिंग
Enterprise Reserve Planning
इनमे से कोई नहीं

उत्पाद जीवन चक्र प्रबंधन इनमे से कौनसी कंपनी का उत्पाद है ?

SAP
Marg
Tally
Zohobooks

कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली क्या लाभ नहीं है ?

हाईस्पीड
उच्च विश्वसनीयता
कम प्रशिक्षण लागत
उपरोक्त मे से कोई नहीं

Join Our Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!