RSCIT Kya Hai Hindi

RSCIT Kya Hai – वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के व्यवसाय , नौकरी , अध्यापन में हमें. Computer की सामान्य जानकारी होना अतिआवश्यक है Govt. Job के लिए अलग-अलग कम्प्यूटर कोर्स करना अनिवार्य होता जा रहा है किन्तु. Rajasthan में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा. RSCIT Course के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है

RSCIT Course Kya Hai

यह कम्प्यूटर कोर्स कोई भी 5 वी कक्षा से उच्च कक्षा का विद्यार्थी कर सकता है. RSCIT का पूरा नाम Kya Hai – राजस्थान स्टेट कम्प्यूटर सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी. Rajasthan सरकार द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस. Computer Course की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 में की गयी जिसके लिए. RSCIT Course को राजस्थान सरकार के अधीनस्त. RKCL (RKCL का पूरा नाम राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड है) नामक संस्था द्वारा करवाया जा रहा है जिसके प्रमाण पत्र. VMOU (वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी) द्वारा दिए जाते है

RSCIT Kya Hai

इस Course में Computer की Basic जानकारी दी जाती है. RSCIT Course नियमित माध्यम से होता है इस कोर्स को पूर्ण करने के लिए आपको. 2 Exam उतीर्ण करनी होगी जिसमे एक परीक्षा आपके कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान. (RKCL से मान्यता प्राप्त) पर देनी होती है यह व्यावहारिक परीक्षा 30 अंको की होती है जिसमे. 15 Lesson होते है प्रत्येक अध्याय 2 अंको का होता है और. Second Exam तहसील स्तर पर स्थित किसी विद्यालय में लिखित परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमे. 35 Questions आते है प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है सभी प्रश्न विकल्पिक होते है आपको सही. Answer पर निशान (गोला) करना होता है

Rajasthan State Certificate In Information Technology Exam

RSCIT Exam को पास करने के लिए दोनों परीक्षा. 100 Marks की होती है जिसमे 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है आपको. Written Exam में 28 अंक और व्यावहरिक परीक्षा में 12 अंक प्राप्त करना होगा

RSCIT Course का पाठ्यक्रम (Syallbus) Kya Hai At RGCEI

Computer का परिचय
कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ
हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर
कम्प्यूटर के उपयोग
इनपुट और आउटपुट डिवाइस
कम्प्यूटर मैमोरी
कम्प्यूटर सिस्टम के कॉन्फ़िगरेशन की जाँच
ऑपरेटिंग सिस्टम
इंटरनेट क्या है कैसे चलाते है इंटरनेट कनेक्शन , इंटरनेट के अनुप्रयोग
ऑनलाइन बैंकिंग , मोबाइल पेमेन्ट
नोटपैड
वर्डपैड
हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
एम.एस एक्सेल
माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट
एम.एस एक्सेस
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
सीडी / डीवीडी बर्निंग
नयी विन्डो कैसे Install करे

Important Links

RSCIT Kya Hai

Why RS-CIT

RGCEI

RKCL

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram Group

error: Content is protected !!