वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा और राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा 22 January 2023 & 12 February 2023 को RSCIT Exam सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. जिन Students ने 22 January 2023 & 12 February 2023 को RSCIT Exam दिया है. VMOU Exam के एक माह के भीतर RSCIT Exam का Result जारी कर देती है
22 January 2023 & 12 February 2023 को VMOU RKCL ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो के माध्यम से RSCIT Exam का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यहाँ निचे RSCIT Exam के Form Fill करने से लेकर VMOU RSCIT Result 2022 तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया गया है.
VMOU RSCIT Result 22 January 2023 & 12 February 2023
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान की एक Open University है. जिसकी स्थापना 1987 में हुई जिसके अधीनस्थ RKCL RSCIT Exam Conduct करवाती है. जिसके Admit Card Student अपने ITGK (Computer Center) से प्राप्त कर सकते है. RSCIT Exam State Level पर संपन्न करवाया जाता है. VMOU RKCL RSCIT Result 2023 को होने वाली सम्पूर्ण जानकारी Step By Step बताया जा रहा है.

22 January 2023 & 12 February 2023 RSCIT Exam Detail
22 January 2023 & 12 February 2023 को जो RSCIT Exam होने जा रहा है. VMOU ,कोटा और RKCL हमेशा RSCIT का Result Online Mode पर ही जारी करती है. RSCIT Exam Total 100 Numbers का होता है. जिसको दो भागो में आयोजित किया जाता है. एक Online Practical के माध्यम से और दूसरा Offline Written के माध्यम से
VMOU RKCL RSCIT का Practical Exam 30 अंको का होता है. जिसमे Student को 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. साथ ही लिखित परीक्षा 70 अंको का होता है. जिसमे Student को 28 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है. RSCIT Exam में कुल 35 प्रश्न दिए जाते है. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है सभी प्रश्न Objective होते है.
RSCIT Exam का Result VMOU की Official Website के माध्यम से जारी किया जाता है. जिसका Link नीचे दिया गया है. Student अपना RSCIT Result Roll No. या नाम और Date of Birth के माध्यम से देख सकते है.
जिले अनुसार आर.एस.सी.आई.टी. परीक्षा
RSCIT Exam इस बार दो चरणों में संपन्न करवाया जायेगा. जिसमे प्रथम चरण में अलवर , दौसा , जयपुर , झुंझुन , सीकर , बीकानेर , चूरू , हनुमानगढ़ , श्री गंगानगर , भरतपुर , धौलपुर , करौली , सवाई माधोपुर , अजमेर , भीलवाड़ा , नागौर , टोंक जिलों में तहसील स्तर पर आयोजित किया गया. यह Exam 22 January 2023 को दोपहर 10 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित की गयी.
जबकि दूसरे चरण में बाडमेर , जैसलमेर , जालोर , जोधपुर , पाली , सिरोही , बारां , बूंदी , झालावाड़ , कोटा , बांसवाड़ा , चित्तौरगढ़ , डूंगरपुर , प्रतापगढ़ , राजसमंद , उदयपुर जिलों में तहसील स्तर पर आयोजित किया जायेगा. यह Exam 12 Ferbuaray 2023 को दोपहर 10 बजे से 11 बजे के बीच आयोजित की गयी
How to Check VMOU RKCL RSCIT Result
Vardhman Mahaveer Open University , Kota और Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) दो तरीको से RSCIT Result घोषित करती है. पहला Roll No. से और दूसरा Name Wise व Date Of Birth के माध्यम से.
आप निचे दिए गए Step की मदद से अपना RKCL RSCIT Result Check कर सकते है.
- सबसे पहले VMOU RKCL की Official Website (http://rkcl.vmou.ac.in/) को Open करे.
- यहाँ दिए गए Exam Event (Date) के सामने लिखे View Result पर Click करे.
- अब आपके सामने एक नयी Window Open होगी जिसमे Select District में अपना District चुने.
- Select District के निचे Search By Roll No. के सामने दिए Button को On करे यदि आपके पास Roll No. है. तो
- Enter Roll No. में अपने Roll No. लिखे और View Result पर Click करके अपना RSCIT Result देख सकते है.
- यदि Roll No. नहीं हो तो आप अपना RSCIT Result Name और Date Of Birth के माध्यम से भी देख सकते है.
- इसके लिए आपको Select District के नीचे दिए गए Search By Name and Date Of Birth के सामने वाले Button को On करे.
- Enter Student Name में अपना नाम लिखे और साथ ही नीचे दिए गए Enter Date Of Birth में अपनी जन्मतिथि चुने और View पर Click करे.
- निचे Box में आपकी Detail Show होती है जिस पर Click करके View Result पर Click कर दे.
- अब आपके सामने आपका VMOU RKCL द्वारा जारी किया गया परिणाम प्रदर्शित होगा.
- अपने Result का Print निकाल ले Print Out लेने के लिए आपको निचे Print Button पर Click करना होगा.
Important Links
RSCIT Exam Date | 22 January 2023 12 February 2023 |
Vmou RSCIT Admit Card | Click Here |
RSCIT Answer Key | Click Here |
RKCL RSCIT Result | Click Here |
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है.
RSCIT Result FAQ
22 जनवरी 2023 & 12 फरवरी 2023 का हुए आरएससीआईटी एग्जाम का रिजल्ट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय . Kota द्वारा एग्जाम के लगभग एक महीने के भीतर जारी कर दिया जाता है
Vardhman Mahaveer Open University , Kota द्वारा RSCIT Result किया जाता है जिसके लिए. VMOU RKCL की Official Website (http://rkcl.vmou.ac.in/) को Open करे यहाँ. Exam Event (Date) के सामने लिखे View Result पर Click करे अपनी Detail Fill करे और. View Result पर Click करके अपना आरएससीआईटी रिजल्ट Check कर सकते है
आरएससीआईटी रिजल्ट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा द्वारा जारी किया जाता है
आरएससीआईटी रिजल्ट Check करने की Official Website http://rkcl.vmou.ac.in/ है
2 thoughts on “RSCIT Result 22 January 2023 / 12 February 2023”