RTGS एक Payment Transferring Process है वर्तमान में Technology के कारण कई. Modern Banking Solutions उपलब्ध है जैसे :- NEFT , RTGS , IMPS Etc. जो. Online Transaction को आसान और सुरक्षित बनाते है. RTGS एक बहुत ही Popular Electronic Fund Transfer System है. Reserve Bank Of India के द्वारा NEFT और RTGS दोनों पर निगरानी रखी जाती है यहाँ नीचे RTGS की सम्पूर्ण. Detail दी गयी है यथा RTGS क्या है , RTGS का Hindi में Full Form क्या होता है Etc.
RTGS Full Form in Hindi
RTGS का Hindi में Full Form Real Time Gross Settlement होता है यहाँ. Real Time का RBI के अनुसार सारे Instructions को एक साथ. Process करता है क्योंकी इस बाद के समय के लिए छोड़ा नहीं जाता है दूसरा. Gross Settlement का यहाँ आशय Fund Transfer के Individual Settlement से होता है. RTGS Payment Final और Irrevocable होते है जिसे दुबारा नहीं किया जाता है

RTGS में बड़ी राशि का हस्तांतरण करने के लिए किया जाता है इसकी न्यूनतम सीमा से कम की. Amount को Transfer करने के लिए NEFT या UPI के माध्यम से Transfer किया जाता है
RTGS क्या होता है
Internet के उपयोग के कारण एक Bank से दूसरे Bank में Fund Transfer करना बहुत सुविधाजनक हो गया है. Inter Banking से Fund Transfer करने के लिए अलग अलग Systems को अपनाया गया है जैसे :- IMPS . NEFT , RTGS और UPI . Reserve Bank Of India इन सब पर निगरानी रखता है जिसके कारण ये काफी सुरक्षित है
RTGS एक ऐसी भुगतान प्रणाली है जिसमे Fund को Real Time और Individual दोनों Basis पर Online पैसे. Transfer किये जा सकता है ये एक Continuous Real Time Process है जो. Amount को Individually Order By Order के आधार पर एक Account से दूसरे Account में. Fast और सबसे Safe तरीके से Transfer करता है
RTGS विशेष रूप से ज्यादा Amount Transfer करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. RTGS में कम से कम दो लाख तक की राशि का Transaction किया जा सकता है इसकी कोई अधिकतम. Limitation नहीं होती है RTGS की Limitation Bank की Branch के अनुसार ही तय होती है क्योकि ये. System RBI द्वारा Maintain किया जाता है जिसका Record रखा जाता है. India के लगभग प्रत्येक Bank अपने Customers को ये सुविधा देती है लेकिन. RTGS की सुविधा हर Bank की प्रत्येक शाखा में उपलब्ध नहीं है. India में लगभग एक लाख बैंक शाखाएं ही RTGS की Service देती है
RTGS से Amount कैसे Transfer की जाती है
RTGS की मदद से Amount Transfer दो तरीको से किया जाता है एक. Online माध्यम से दूसरा Bank में जाकर Offline माध्यम से
Online माध्यम से Fund Transfer करना
- सबसे पहले अपने Account के लिए Internet Banking को Active करना होगा. Internet Banking को Online माध्यम से या अपनी Bank Branch में Contact करके Activate किया जाता है
- इसके बाद Bank के Online Web Portal में Login करना होता है जिसके लिए. Bank द्वारा दिए गए Internet Banking के ID और Password का उपयोग होता है
- Web Portal में अपनी Profile पर Click करके Beneficiary Option को चुनना होता है. Beneficiary का अर्थ सामने वाले व्यक्ति का नाम , Account Number . Address और IFSC Code जैसी जानकारी Fill करनी होती है
- Beneficiary Account को Active होने के लिए 12 से 24 घंटो का समय लग सकता है
- RTGS या NEFT के माध्यम से Inter Banking में भुगतानकर्ता को Fund Transfer करने के लिए. Payments / Transfers पर Click करके Inter Bank Transfer पर Click करे
- Beneficiary Add करने के बाद Inter Banking के Options में RTGS पर Click करे
- Beneficiary Account को Select करके Confirm पर Click करे
- NEFT या RTGS Transaction का Type को Select करे Transfer की जाने वाली Amount लिखे
- इसके बाद निचे दिए गए Accept Terms of Services अर्थात. Terms & Conditions के सामने आये Box पर Click करे
- इसमें सुरक्षा के लिए आपके Registered Mobile Number पर एक Security Code भेजा जाता है सारी. Detail सही होने के बाद यह Code यहाँ लिखे
- Beneficiary Add किये गए व्यक्ति या संस्था को Bank और सुरक्षा उपायों के कारण. 30 मिनट या कुछ समय में जाँच करके Active किया जाता है उस व्यक्ति और संस्था का. Account Active होने के कुछ समय बाद Fund Transfer कर दिया जाता है
Offline माध्यम से Fund Transfer करना
यदि Internet Banking के माध्यम Fund Transfer नहीं करना चाहते है तो. RTGS Offline माध्यम से Bank को Branch में जाकर भी RTGS और NEFT किया जा सकता है

- इसके लिए Bank Branch में जाकर RTGS और NEFT के लिए एक Form Fill करना होता है जब. Instruction Form Fill करके Branch में जमा करवाते है तो Sending Bank Form में Fill की गयी. Information को Central Processing System में Feed कर देता है जिसके बाद ये सारी. Information Reserve Bank of India को Send कर दी जाती है
- इसके बाद RBI Sending Bank के Account के Fund को Debit करके UTN (Unique Transaction Number). Generate करता है जो Amount Send करने वाले Bank को UTN भेजता है
- Sending Bank को UTN प्राप्त होने के बाद ये Receiver Bank को. Send करता है इसके बाद जिस व्यक्ति या संस्था को Fund Transfer करना होता है उस. Account Holder के Account में Amount Credit कर देता है
- इस पूरी Processing में कम से कम 30 मिनट का समय लग सकता है
RTGS Transaction के Charges
सभी Inter Bank Fund Transferring के लिए कुछ ना कुछ Charges लेते है RTGS Service के लिए. Bank को एक निश्चित शुल्क भुगतान करना होता है प्रत्येक Bank का. Charge अलग अलग हो सकता है लेकिन इन Charge के लिए एक सामान. Slab होता है जिसको दो भागो में बांटा जा सकता है
2 से 5 लाख रुपये तक के Transactions के लिए Bank द्वारा 25 रूपये का Charge लिया जाता है जबकि. Online Internet Banking के द्वारा Transaction करने पर 5 रूपये का Charge लगता है
5 लाख से अधिक की Amount के Transaction के लिए Bank द्वारा 50 रूपये का Charge लेती है साथ ही. Online Internet Banking द्वारा Fund Transfer करने पर 10 रूपये का Charge लगता है
लेकिन याद रहे इन Charges में GST को शामिल नहीं किया गया है
RTGS के Advantage
वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति और संस्था तुरन्त Money Transfer को पसंद करते है. RTGS से Amount Transfer करने के अनेक लाभ है
- पहले एक बड़ी Amount को Transfer करने के लिए. Demand Draft का उपयोग किया जाता था जिसे तीन दिन में स्वीकार किया जाता था लेकिन. RTGS के माध्यम से एक बड़ी Amount को कुछ ही समय में. Transfer किया जा सकता है जिससे समय की बचत होती है
- इसमें बिना किसी कागजी Process के Amount को Transfer किया जाता है ये एक. Real Time Online Fund Transfer Process है
- RTGS एक Online Process है जिसके कारण Fund Transfer करने से Amount के चोरी होने या. Cheque के जाली होने का कोई भी ख़तरा नहीं होता है क्यों की इस पर. RBI द्वारा नजर रखी जाती है जिसके कारण ये Safe और Secure रहता है
- यह High Value Transactions के लिए उपयोग में लिया जाता है जिसमे अधिक Amount को आसानी से. Transfer किया जा सकता है जिससे व्यक्ति और संस्था को अपने Business को सुचारु रूप से चलाने और. Manage करने में बहुत मदद मिलती है
- Counter Party Default को मौका नहीं मिलता RTGS Customer और. Manufacture के बीच एक बेहतर सम्बन्ध सुनिश्चित करता है क्योकि इसमें Fund Transfer करने में समय नहीं लगता
RTGS Transaction के आवश्यक तथ्य
RTGS द्वारा Amount भेजने के लिए Customer को अपनी Bank में निम्न जानकारी देनी होती है
- Fund Transfer करने के लिए अपनी Bank की Account Details :- Bank की Branch का नाम . IFSC Code (Indian Financial System Code) , नाम , Account Number
- RTGS के लिए भेजी जाने वाले Fund की Amount
- प्राप्तकर्ता के Bank की Account Details :- Bank की Branch का नाम . IFSC Code (Indian Financial System Code) , प्राप्तकर्ता का नाम , Account Number
- प्राप्तकर्ता के लिए कोई Message यदि हो तो
- RTGS में यदि Amount Successfully Transfer नहीं हो तो Bank वापस Customer को. Information देता है और Amount को वापस उसी के Account में Deposit कर देता है. RTGS में यदि कोई भी समस्या हो तो Bank Branch से Contact कर सकते है
Full Form of RTGS in Hindi
RTGS का Hindi में Full Form रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है यह एक. Online Payment Transfer करने का तरीका है
RTGS एक Real Time Gross Settlement होता है जो आसानी से एक Account से दूसरे. Bank Account में Fund भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग में लिया जाता है जिस पर. RBI (Reserve Bank of India) द्वारा निगरानी रखी है यह एक ऐसी Payment Process है जो. Fund को Real Time और Individual दोनों तरीको से Transfer करता है
RTGS में कम से कम दो लाख तक की Amount को. Transfer किया जा सकता है साथ ही अधिकतम राशि की कोई Limitation नहीं है ये. Limitation अलग अलग Bank द्वारा ही अपनी. Branches के लिए निर्धारित की गयी है लेकिन RTGS की Services हर एक शाखा में उपलब्ध नहीं है
RTGS में Fund को दो तरीको से Transfer किया जाता है एक Online माध्यम से Internet. Banking के जरिये और दूसरा Offline माध्यम से अपनी Bank शाखा में जाकर RTGS Form Fill करके
RTGS के लिए अलग अलग Bank द्वारा अलग अलग Charge लिया जाता है लेकिन सभी बैंको का. Slab एक समान ही रहता है 2 से 5 लाख तक की राशि के लिए 25 रूपये और 5 लाख से अधिक की. Amount के लिए 50 रूपये Charge लिए जाता है जबकि Online Inter Banking के जरिये. 2 से 5 लाख तक की Amount के 5 RS और 5 लाख से अधिक के लिए. 10 RS Charge किया जाता है जिसमे जस्ट Include नहीं होती है
RTGS Full Form in Hindi FAQ
आरटीजीएस Form Fill करने के लिए Payee के Bank Account Number , Account Name . IFSC Code , Branch Name , Rupees आदि की Details भरनी होती है साथ ही Applicant को अपनी. Details भी Fill करनी होती है जिसमे उसे अपने Account Number , Name . Rupees और Mobile Number लिखने होते है
RTGS का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की बिना कागजी Process के Real Time में एक बड़ी. Amount को कुछ ही समय में Transfer किया जा सकता है साथ ही RBI की नजर में रहने के कारण ये. Safe & Secure भी रहती है और Fund के Transferring में. Amount के चोरी होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है. Payee और Applicant के बीच एक बेहतर सम्बन्ध का निर्माण होता है
Inter Banking का अर्थ यहाँ एक Bank की शाखा से दूसरे Bank की शाखा में Fund को. Transfer करने से है ये Service केवल भारत के किसी भी Bank द्वारा भारत की ही किसी Bank में. Fund Transfer करने के लिए उपयोग में ली जाती है
- Captcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी मेंजब भी हम किसी Online कोई भी Work करते है …
Read moreCaptcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी में
- Busy Software में Masters (खाते) कैसे बनायेBusy Software में बहुत से Masters पहले से ही बने …
- Ledger (खाता) क्या होता है Tally Prime में Ledger कैसे बनाते हैTally Prime में Ledger बनाने से पहले ये जाने लेते …
Read moreLedger (खाता) क्या होता है Tally Prime में Ledger कैसे बनाते है
- Marg ERP 9+ Software क्या है और Marg ERP 9+ में Company कैसे बनायेMarg ERP 9+ Software क्या है और Marg ERP 9+ …
Read moreMarg ERP 9+ Software क्या है और Marg ERP 9+ में Company कैसे बनाये
- Busy Software क्या है और Busy में Company कैसे बनायेBusy Software क्या है और Busy में Company कैसे बनाये …
Read moreBusy Software क्या है और Busy में Company कैसे बनाये
- Tally Prime क्या है और Tally Prime में Company कैसे बनायेTally Prime क्या है और Tally Prime में Company कैसे …
Read moreTally Prime क्या है और Tally Prime में Company कैसे बनाये
4 thoughts on “RTGS Full Form in Hindi | RTGS Kya Hota Hai | RTGS Detail”