कम्प्यूटर की परिभाषा :- कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो हमारे. (User) द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर उसे. Process करती है और अंत में इच्छित स्वरूप में परिणाम प्रदर्शित करती है उसे. Computer कहा जाता है तो चलिए अब बात करते है. Types Of Computer in Hindi व Classification Of Computer in Hindi के बारे में
Types & Classification Of Computer in Hindi
Computer को उनके गुणों के आधार पर Classify किया गया है
- Applications (कार्य के आधार पर)
- Purpose (उद्देश्य के आधार पर)
Classification & Types Of Application Base Computer
कार्य के आधार पर Computer को तीन भागो में बांटा गया है
- Analog Computer (एनालॉग कम्प्यूटर)
- Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर)
- Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर)
1. Analog Computer (एनालॉग कम्प्यूटर) :- यह निरन्तर सिग्नल पर कार्य करता है इसमें. Symbolic भाषा का प्रयोग किया जाता है एवं इसमें डाटा को भौतिक राशियों (दाब , तापमान , लम्बाई , ऊंचाई) में. Store किया जाता है इन Computer में Memory नहीं होती है

जैसे :- कार की Speed के लिए लगा Speedometer , Voltmeter Etc.
2. Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर) :- इस प्रकार के. Computer संख्याओं व अक्षरों पर कार्य करते है गणना के लिए. Binary System का प्रयोग किया जाता है
Digital Computer के प्रकार
Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर) :- इस प्रकार के कम्प्यूटरो में एक से अधिक. Processor लगे होते है यह टाइम शेयरिंग और मल्टीटर्मिनल प्रणाली पर आधारित होता है इनकी गति को. MHz (Megahertz) या GHz (Gigahertz) में मापा जाता है. Mini Computer का उपयोग वाणिज्यिक गणनाओ के लिए किया जाता है पहला मिनी कम्प्यूटर PDP-1 था जिसे. Benjamin Curley ने 1959 में बनाया था IBM AS /4007 B60 , VAY 20 WIPRO आदि मिनी कम्प्यूटर के उदाहरण हैं

Mainframe Computer (मेनफ़्रेम कम्प्यूटर) :- इसमें एक साथ एक से अधिक. User (उपयोगकर्ता) एक साथ कार्य कर सकते है इसे Multi-Programming Computer भी कहा जाता है इन्हे. LAN & WAN नेटवर्क से जोड़ा जाता है जो Network Data Processing में प्रयोग किया जाता है इनकी गति को. MHz (Megahertz) या GHz (Gigahertz) में मापा जाता है पहला मेनफ़्रेम कम्प्यूटर Univac था जिसे J. Presper Eckert & John Mauchly ने 1951 में बनाया था

Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर) :- इन Computers में माइक्रो प्रोसेस्सर लगा होता है जिसे. Large Scale Ingrate Circuit भी कहा जाता है इस प्रकार के कम्प्यूटरो को एक बार में एक ही. User काम में ले सकता है इसलिए इसे Single User System भी कहते है इनकी गति को MHz (Megahertz) या. GHz (Gigahertz) में मापा जाता है पहला माइक्रो कम्प्यूटर ऑल्टेयर 8800 (Altair 8800) था इसे. MITS (Micro Instrumentation and telemetry System) कंपनी ने बनाया था जिसमे. Intel 8080 Processor लगा था

Note :- पहला Microprocessor ईडी रॉबर्ट्स ने 1971 में बनाया था जो Intel 4004 था जिसमे 2250 Transistors लगे थे
Types Of Micro Computer
माइक्रो कम्प्यूटर चार प्रकार के होते है जैसे :- PC (पर्सनल कम्प्यूटर) , Laptop , Palmtop , Workstation
Personal Computer (पर्सनल कम्प्यूटर) :- इस Types के. Computer का उपयोग सामान्य कार्यो के लिए किया जाता है इस प्रकार के. Computer पर एक समय में एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है Personal Computer का विकास. 1981 में किया गया इन Computer में. Operating System एक साथ बहुत सारे कार्य करने में सक्षम होते है साथ ही इन. Personal Computer को इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है इसे Desktop भी कह सकते है इनका उपयोग घर , Office . Data Storage , व्यापार , शिक्षा आदि में किया जाता है
Laptop (लैपटॉप) :- इन कम्प्यूटर को गोद में रखकर चलाया जाता है इसलिए इसे. Notebook या Laptop कहा जाता है यह Same to Same Personal Computer के जैसा ही होता है इसे. Wifi (Wireless Fidelity) और Bluetooth के माध्यम से Internet से जोड़ा जा सकता है
Palmtop (पॉमटॉप) :- इस Computer को हाथ में रखकर चलाया जाता है इसे. Mini Laptop भी कहा जाता है यह Portable Computer होता है इनपुट के लिए. Voice Command का उपयोग किया जाता है
Workstation (वर्कस्टेशन) :- इस Types के. Computer का उपयोग विशेष जटिल कार्यो के लिए किया जाता है यह बहुत शक्तिशाली. Personal Computer है इनका प्रयोग वैज्ञानिक , इंजीनियरिंग , भवन निर्माण आदि कार्यो के लिए किया जाता है
Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)
इसकी Logical Decision Capacity अधिक होती है यह. Parallel Processing पर कार्य करता है अर्थात कार्य को छोटे छोटे भागों में बांटकर कार्य करता है इसमें. Linux & Unix जैसे Operating System का उपयोग होता है Seymour Cray को. Super Computer का जनक माना जाता है इसकी गति को. FLOPS (Floating Operating Per Seconds) में मापा जाता है पहला सुपर कम्प्यूटर Cray-1 था जिसे 1976 में. Seymour Cray ने बनाया था भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर PARAM 8000 था जिसे. Centre For Development Of Advance Computing ने. 1991 में बनाया था विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर सुमित (Summit) है जिसकी गति. 200 Petaflops है जो November 2018 में बनाया गया भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर प्रत्यूष व मिहिर. (Pratyush & Mihir) है जिसकी गति 6.8 Petaflops है जो January 2018 में बनाया गया
दुनिया का पहला सुपर कम्प्यूटर Cray K 1 S है जिसको अमेरिका की. Cray Research Company ने 1979 में बनाया था जबकि भारत का सबसे पहला Super Computer परम है जिसे. C-Dac (Center For Development of Advance Computing) पुणे द्वारा बनाया गया
वर्तमान में दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर जापान फुगाकु है जिसे जापान की. Company Fujitsu और Riken द्वारा बनाना गया

3. Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर) :- इसमें Analog कम्प्यूटर व. Digital कम्प्यूटर दोनों के गुण होते है इस प्रकार के कम्प्यूटर में डिजिटल. Components Controller का कार्य करते है तथा एनालॉग Problem को. Solve करने का कार्य करते है पहला हाइब्रिड कम्प्यूटर Hycomp 250 था जिसे Packard bell ने 1961 में बनाया था

Classification & Types Of Purpose Base Computer
उद्देश्य के आधार पर Computer को दो भागो में बांटा गया है
- General Purpose Computer (सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर)
- Special Purpose Computer (विशिष्ट उद्देश्य कम्प्यूटर)
1. General Purpose Computer (सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर) :- इस Types के. Computer में एक साथ अनेक सामान्य कार्य करने की क्षमता होती है जैसे :- Microsoft Word में. Letter , Application Etc. Document तैयार करना और Print करना , Microsoft Excel में. Sheet बनाना तथा Microsoft Power Point में Presentation बनाना सामान्यत: इस प्रकार के. Computer का उपयोग घरों में , स्कूल , कार्यालयों में किया जाता है
2. Special Purpose Computer (विशिष्ट उद्देश्य कम्प्यूटर) :- इस Types के. Computer किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किये जाते है जैसे :- मौसम की जानकारी , अनुसंधान एवं शोध . Space , चिकित्सा और कृषि विज्ञान आदि में किया जाता है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
Important Links
- Captcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी मेंजब भी हम किसी Online कोई भी Work करते है …
Read moreCaptcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी में
- Adobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी मेंAdobe Photoshop क्या है यह एक प्रकार का Image को …
Read moreAdobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी में
- Computer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकारComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके …
Read moreComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकार
- Printer in Hindi | प्रिन्टर क्या है और उसके प्रकारWhat is Printer in Hindi and Its Types – अपने …
- Network Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते हैकुछ समय पहले सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान …
Read moreNetwork Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते है
- SEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी हैजब भी हमें Internet पर किसी भी प्रकार की Information …
Read moreSEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी है
- PGDCA Syllabus | PGDCA Course Details in HindiPGDCA Syllabus & PGDCA Course Details in Hindi. PGDCA एक …
- What is Computer Monitor in Hindi | Types of Computer MonitorWhat is Computer Monitor in Hindi (कम्प्यूटर मॉनिटर क्या है) …
Read moreWhat is Computer Monitor in Hindi | Types of Computer Monitor
- Types Of Computer in Hindi | Classification Of Computer in Hindiकम्प्यूटर की परिभाषा :- कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो …
Read moreTypes Of Computer in Hindi | Classification Of Computer in Hindi
- History & Development Of Computer In Hindi | कम्प्यूटर का विकास और इतिहासHistory & Development Of Computer In Hindi , कम्प्यूटर का …
Read moreHistory & Development Of Computer In Hindi | कम्प्यूटर का विकास और इतिहास
14 thoughts on “Types Of Computer in Hindi | Classification Of Computer in Hindi”