UPI Full Form in Hindi | What is a UPI | How Does UPI Work

वर्तमान समय में Internet के बढते प्रचलन के कारण World के सभी देशों में. Cashless Economy को बढ़ावा मिला है Cashless Economy का मतलब. Currency को अपने हाथो से दूसरे के हाथो में ना देकर Online माध्यम से. Payment करने से है कुछ समय पहले Online Money Transfer करने या प्राप्त करने . Shopping करने के लिए Internet Banking या. Debit Card / Credit Card का ही उपयोग किया जाता था जिसमे Payment करने के लिए Name . Bank Account Number , IFSC Code आदि Details को भरना होती है और साथ ही. Time भी लगता था जिससे प्रत्येक व्यक्ति में अधिक समय लगता है लेकिन. UPI के उपयोग के कारण जहाँ आज Payment करना , Shopping करना , Payment Received करना . Ticket Book करना आदि आसानी से सम्भव हो गया है और प्रत्येक व्यक्ति. UPI उपयोग आसानी से कर सकता है तो चलिए जानते है. What is a Full Form of UPI and Uses

UPI Full Form in Hindi

UPI का Full Form Unified Payment Interface होता है ये एक ऐसा तरीका है जो Online और. Offline दोनों प्रकार के Payment के लिए उपयोगी है भारत में UPI की शुरुआत NPCI. (National Payments Corporation of India) और RBI (Reserve Bank Of India) द्वारा 11 April 2016 में हुई. NPCI की देखरेख में ही UPI द्वारा किये गए सभी Transactions होते है इसके साथ ही NPCI Bank और. ATM (Automatic Taller Machine) से पैसे Withdrawal करने और Deposit करवाने में भी मध्यस्थ का कार्य करता है

UPI क्या है

UPI IMPS (Immediate Payment Service System) पर आधारित होता है जिसका उपयोग अन्य. Net Banking Application (Apps) का उपयोग करते समय कर सकते हैं जिसमे Mobile Number और. UPI ID के माध्यम से Payment भेजा और प्राप्त किया जा सकता है यह एक. Safe तरीका है लेकिन UPI ID में Payment भेजने की एक Limit भी है क्योंकी. UPI Applications के माध्यम से 1 लाख रूपये तक की Amount Send की जा सकती है

वर्तमान में लगभग सभी Banks UPI Payment का Support करते है इसके साथ ही BHIM , Paytm , Google Pay. PhonePe , Bharat Pe और Amazon Pay जैसे बड़े Payment Platforms भी UPI के साथ जुड़ चुके है. UPI का Full Form Unified Payment Interface है जो आज एक अकेला Platform बन चूका है जो अनेक. Banks की विभिन्न Services का प्रदान कर रहा है जिसका उपयोग Taxi का Fright , Movie , Train , Airline Ticket . Mobile , DTH Recharge , Electricity , Water Bills इन सब का Payment. UPI से कर सकते है इसके साथ ही Real Time में एक Bank से अन्य Bank में Online Money. Transfer कर सकते है UPI से किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए Mobile Number और. Aadhar Card या UPI Supported Bank UPI Virtual ID की आवश्यकता होती है

UPI Full Form | What is a UPI | How Does UPI Work
UPI Full Form | What is a UPI | How Does UPI Work

UPI Supported Banks List

  1. State Bank Of India
  2. Punjab National Bank
  3. Central Bank of India
  4. Kotak Mahindra Bank
  5. ICICI Bank
  6. HDFC Bank
  7. Rajasthan Marudhara Gramin Bank
  8. Allahabad Bank
  9. Yes Bank
  10. IDBI Bank
  11. RBL Bank
  12. Union Bank Of India
  13. UCO Bank
  14. United Bank Of India
  15. Au Small Bank
  16. Axis Bank
  17. Bank Of Baroda
  18. Induslnd Bank
  19. Andhra Bank
  20. Bank Of Maharashtra
  21. Canara Bank
  22. Federal Bank
  23. Vijaya Bank
  24. South Indian Bank
  25. Bank Of India
  26. Indian Bank
  27. IDFC Bank
  28. HSBC Bank
  29. Indian Overseas Bank
  30. DCB Bank
  31. Karnataka Bank
  32. RBL Bank
  33. TJSB Bank
  34. Standard Indian Bank
  35. Catholic Syrian Bank

UPI का उपयोग कैसे करे

UPI का उपयोग करने के लिए Smart Android Phone में UPI Supported Application को. Install करना होता है और उसमे UPI Virtual ID Create करनी होगी UPI ID Create होने के बाद किसी भी. Payment का भुगतान किया जा सकता है और एक. Bank से दूसरे Bank में Online Money Transfer की जा सकती है

इसके लिए बहुत सी Popular Mobile UPI Applications (PhonePe . Google Pay BHIM UPI) है जिन्हे उपयोग करना बहुत आसान है. BHIM UPI का National Payments Corporation of India ने Create किया गया है

इनमें से किसी भी Application को Open करके Online Money Transfer कर सकते है इन. Applications में Send या Pay Option के नाम पर Click करे सामने वाले व्यक्ति या संस्था के. Mobile Number या Bank Account Number , IFSC Code अथवा UPI ID लिखे और जो. Amount Send करना है Amount लिखकर नीचे दिए गए Pay अथवा Send पर Click करे इसके बाद. Applications के UPI PIN लिखना होगा जिसके बाद Amount Send हो जाएगी

यदि किसी भी प्रकार का Payment करना हो तो Application में दिए गए. Scanner का उपयोग करके सामने वाले व्यक्ति और संस्था के QR Code को Scan करके. Payment किया जा सकता है

UPI ID कैसे बनाये

UPI Payment की सुविधा का उपयोग करने के लिए इन Applications में. Virtual Payment Address (VPA) की आवश्यकता होती है जिसे UPI ID कहा जाता है जो एक. Email Address के जैसा होता है UPI Virtual ID Generate करने के लिए Email ID , Pan Card , Bank में. Registered Mobile Number और Debit / Credit Card के साथ ही UPI Supported Applications की जरूरत होती है

अनेक Banks के अपने अपने UPI Application Provide करवाती है जैसे :- PNB UPI . ICICI Bank , Kotak Mahindra Bank , Axis Bank Pay , Paytm Payment Bank , SBI Yono आदि

इसके साथ ही अन्य Applications Google Pay , BHIM , PhonePe , Bharat Pe , Mobikwik , Amazon Pay . Paytm , Chiller , Payzapp , Whatsapp Pay आदि जो UPI Supported है

नयी UPI ID बनाने के लिए सभी Applications की Process एक जैसी रहती है इसके लिए Application को Open करे. Registered Mobile Number लिखे OTP द्वारा Verify करे Add Bank Account Option में जाकर अपनी. Bank Select करे अपने Debit / Credit Card के अंतिम 6 अंको को लिखे यहाँ याद रखने योग्य. 6 अथवा 4 अंको की संख्या का UPI PIN Create करे जिसकी जरूरत प्रत्येक. Payment या Transfer के लिए पड़ती है

Application Setup करने के बाद UPI App एक. ID Generate करता है जो कुछ इस प्रकार की होती है 7877******@UPI या rgcei*****@ybl Etc.

Advantage of UPI

  1. UPI IMPS Payment System Cashless Payment करने के सबसे आसान और. Fast तरीका है जिसके कारण Cashless Economy को बढ़ावा मिलता है
  2. Unified Payment Interface (UPI) के द्वारा Transaction करने पर किसी भी प्रकार का Tax और. Charges Pay नहीं करना होता है
  3. UPI का उपयोग 24×7 में कभी की Transaction किया जा सकता है
  4. किसी भी प्रकार का लेनदेन करने के लिए सिर्फ व्यक्ति और संस्था की UPI ID और. Mobile Number की आवश्यकता होती है
  5. UPI से किसी Bank में Amount Transfer करने की गलती नहीं होती क्योंकी गलत. UPI ID और Mobile Number के कारण UPI Payment Fail हो जाता है
  6. Internet Connection के बिना *99# का उपयोग करके UPI का उपयोग किया जा सकता है
  7. सभी Banks से Transaction करने के लिए एक ही Application की आवश्यकता होती है
  8. किसी भी प्रकार का Payment करने के लिए अलग अलग जगह पर जाकर. Bills , Recharge ,Ticket Booking करने की आवश्यकता नहीं

Disadvantage of UPI

  1. UPI के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 20000 रूपये का लेनदेन किया जा सकता है साथ ही यदि. KYC Complete करने के बाद अधिकतम 1 लाख रुपये तक Transaction किया जा सकता है
  2. UPI का उपयोग करने के लिए Android Smartphone और Internet की आवश्यकता होती है
  3. Unified Payment Interface (UPI) Transaction के लिए Debit Card /Credit Card होना आवश्यक होता है
  4. UPI से गलत Transaction होने के बाद Amount को वापस प्राप्त करना मुश्किल होता है
  5. UPI में ATM PIN की तरह ही एक UPI PIN होता है जिसे किसी के साथ Share करने से. Account Hack होने का खतरा रहता है

Join Our Telegram

UPI (Unified Payment Interface) Full Form in Hindi FAQ

UPI क्या होता है ?

NPCI द्वारा 2015 में बनाया गया एक Real Time Fund Transfer Process होती है जो IMPS. Interface पर आधारित होता है जो Online और Offline Transactions के लिए उपयोग में लिया जाता है

NPCI क्या है ?

National Payments Corporation of India एक ऐसी संस्था है जो UPI द्वारा किये गए समस्त. Transaction पर निगरानी रखता है साथ ही Bank ATM से Amount Withdrawal करने और. Deposit करने के लिए उत्तरदायी है भारत में इसकी शुरुआत 2016 में हुए. NPCI ने ही Payment Received करने और Send करने के लिए BHIM UPI Application का निर्माण किया

UPI का Full Form क्या होता है ?

UPI का Full Form Unified Payment Interface होता है जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है

Unified Payment Interface (UPI) PIN क्या होता है ?

यह एक ऐसी 4 या 6 अंको संख्या होती है जिसे Registration Process के दौरान. Mobile Application के द्वारा Generate की जाती है किसी भी प्रकार के UPI Transaction को. Authorized करने के लिए उपयोग में ली जाती है इसके बिना किसी भी प्रकार का. Transaction नहीं किया जा सकता है

UPI का उपयोग क्यों किया जाता है ?

वर्तमान समय में Internet के बढते प्रचलन के कारण UPI Payment का उपयोग किया जाता है जिसने. Cashless Economy को जन्म दिया Cashless Economy का यहाँ मतलब ये होता है की. Currency को अपने हाथो से दूसरे के हाथो में ना देकर Online माध्यम से व्यक्ति या संस्था के. Bank Account में Amount को Transfer करने से है

Full Form Of UPI in Hindi FAQ

UPI से किस किस का भुगतान किया जा सकता है ?

UPI ID से वर्तमान में लगभग सभी प्रकार के Transaction किये जा सकता है जैसे :- Shopping करना हो . Electricity , Water Bills का भुगतान करना हो , एक Bank Account से दूसरे Bank Account में. Amount Transfer करनी हो , Train , Flight , Metro और Hotel आदि की Booking करनी हो . School , College और Tuition Fees Deposit करना हो और भी अधिक कार्यो में उपयोग किया जाता है

UPI को कौन कौनसी Banks Support करते है ?

UPI को निम्न Banks द्वारा Support किया जाता है State Bank Of India , Punjab National Bank . Central Bank of India , Kotak Mahindra Bank , ICICI Bank , HDFC Bank . Rajasthan Marudhara Gramin Bank , Allahabad Bank , Yes Bank , IDBI Bank , RBL Bank . Union Bank Of India , UCO Bank , United Bank Of India , Au Small Bank , Axis Bank . Bank Of Baroda , Induslnd Bank , Andhra Bank , Bank Of Maharashtra , Canara Bank . Federal Bank , Vijaya Bank , South Indian Bank , Bank Of India , Indian Bank , IDFC Bank . HSBC Bank , Indian Overseas Bank , DCB Bank , Karnataka Bank , RBL Bank , TJSB Bank . Standard Indian Bank , Catholic Syrian Bank Etc

UPI का उपयोग कैसे करे ?

UPI का उपयोग करने के लिए Smart Android Phone में UPI Supported. Application का होना आवश्यक है जिसमे UPI Virtual ID Create करनी होती है इसके बाद. Amount Send या Pay करने के लिए सामने वाले व्यक्ति या संस्था के. Mobile Number या Bank Account Number , IFSC Code अथवा. UPI ID होना जरुरी है साथ ही सामने वाले व्यक्ति और संस्था के. QR Code को Scan करके भी Payment किया जा सकता है

UPI के Full Form in Hindi के प्रश्न

एक दिन में UPI का उपयोग कितनी बार किया जा सकता है ?

UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का Transaction किया जा सकता है. BHIM UPI की अधिकतम सीमा 10000 रूपये और 24 घण्टे में. 20000 रुपये तक का Transaction किया जा सकता है यह Limit NPCI द्वारा निर्धारित की गयी है

क्या UPI से किये गए Transaction को पुनः प्राप्त किया जा सकता है ?

यदि हमारे द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था को गलत भुगतान कर दिया जाता है जिसे हम नहीं जानते तो. Bank के लेनदेन को बदलने की Request भेज सकते है जबकि Bank Transfer की गयी. Amount को Return नहीं करती इसके लिए Bank में एक Written Complain लिख सकते है

UPI से कितने Bank Accounts को जोड़ा जा सकता है ?

UPI से अधिकतम. 4 Bank Accounts को जोड़ा जा सकता है जिन्हे कभी भी जोड़ा और हटाया जा सकता है एक ही. Bank Account को 4 UPI IDs हो सकती है

क्या बिना Internet के UPI Transaction किया जा सकता है ?

यदि आपके पास Smartphone है तो आप किसी भी UPI Application के माध्यम से. Transaction कर सकते है लेकिन यदि आपके पास Smart Android Phone नहीं है तो. Feature Phone के माध्यम से USSD Code *99# का उपयोग करके. UPI सुविधा का लाभ उठा सकते है परन्तु आपके Mobile Number Bank Account से जुड़ा होना आवश्यक है

BHIM और UPI में क्या अंतर होता है ?

BHIM एक Mobile Wallet Application है जो किसी ही प्रकार का Online Payment करने . Money Transfer करने के लिए उपयोग में लिया जाता है जबकि UPI (Unified Payment Interface) एक. Payment Model है जो एक Platform की तरह कार्य करता है

Important Links

6 thoughts on “UPI Full Form in Hindi | What is a UPI | How Does UPI Work”

Leave a Comment

error: Content is protected !!