Window 7, 8 , 10 & 11 Install & How To Format Computer in Hindi :- यहाँ Computer को Format करने और नई. Window Install करने के तरीको का वर्णन किया गया है आप सभी जानते है की वर्तमान में. Microsoft Corporation ने 24 June 2021 को. Window 11 Launch किया किन्तु आपको बता दे किसी भी Window को Install करने के लिए आपके. Computer / Laptop को Window 7 , 8 , 10 & 11 की. System आवश्यकताओ को पूरा करना जरुरी है प्रत्येक Window में कुछ ना कुछ नई सुविधाएं होती है. Window 7 , 8 , 10 & 11 को Install करने के लिए सबसे पहले. Computer / Laptop के Configuration की जाँच कर ले
Window 7, 8 , 10 & 11 Install and Format Computer in Hindi

यदि आपका Computer / Laptop में नीचे दी गयी सभी. Minimum Configuration की जरूरत को पूरा करते है तो आप. Window 7 , Window 8 , Window 10 और Window 11 Install कर सकते है यदि आपका. Computer / Laptop Window 11 की सभी. Configuration को पूरा करता है तो आप अपने Computer /. Laptop में Window 7 , Window 8 और Window 10 भी Install कर सकते है और आप. Window 10 के अतिरिक्त कोई भी अन्य Operating System चला रहे है तो आप अपने. Computer / Laptop को Format करके Window 11 Install कर सकते है इसके साथ ही यदि आपके. Laptop / Computer में Window 10 Install है तो आप उसे Upgrade कर सकते है आपके. Computer / Laptop को Format करने की आवश्यकता नहीं रहेगी
How To Check Configuration in Hindi
यदि आप अपने Laptop / Computer की Configuration Check करना चाहते है तो My Computer के ऊपर. Right Click करके Properties पर Click कर सकते है या आप Keyboard की Shortcut Window Key के साथ. Pause Break Key का उपयोग करके भी Check कर सकते है
Window 11 Update & Install Format Laptop / Computer Requirement in Hindi
- किसी भी Computer / Laptop में Window 11 को Update , Install और Format करने के लिए आपके. CPU 64 Bit या इससे Upper Version का होना जरुरी है यदि CPU 32 Bit का है तो आप. Window 11 Install नहीं कर सकते है फिर आपको Window 7 , 8 , 10 32 Bit से ही काम चलाना पड़ेगा
- इसके साथ ही आपके Laptop /Computer की RAM (Random Access Memory) 4 GB की होना आवश्यक है
- Window 11 के लिए कम से कम 64 GB का Storage होना चाहिए यदि आपके C Drive का. Storage इससे कम हुआ तो आप Window 11 Install नहीं कर पाएंगे
- यदि आप Window 10 से Window 11 में Upgrade करना चाहते है तो आपको. High Speed Internet Connection की जरूरत पड़ेगी
How To Install and Format Laptop / Computer With Window 7 , 8 , 10 & 11 in Hindi
किसी भी Computer / Laptop को Format करने या नई Window Install करने (जैसे Window 7 . Window 8 , Window 10 & Window 11 Etc.) के लिए आपके पास. CD / DVD / USB Flash Drive (Bootable Pendrive) का होना जरुरी है साथ ही आपके पास उस विंडो का. Setup होना आवश्यक है
- How To Install and Format Laptop / Computer With Window 7 , 8 , 10 & 11 in Hindi – सबसे पहले आप अपने. Bootable Pendrive , CD / DVD को अपने CPU में लगाए जिसमे आपका Operating System का. Setup हो इसके बाद अपने. Computer / Laptop को Restart करे F8 Key को बार बार. Press करते रहे और सामने आने वाले सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उनका पालन करे
- यदि आपके सामने Window Installation का Page नहीं आता है तो आपको अपने Computer / Laptop की. System BIOS (Basic Input Output System) Setting को Change करने के आवश्यकता होगी
- BIOS Setting लाने के लिए Keyboard की Shortcut Alt के साथ Ctrl और Delete Key का एक साथ प्रयोग करके. Laptop / Computer को Restart करें और जब Computer / Laptop Start हो रहा हो तब. Keyboard से F2 , Del , Esc , F12 आदि Keys का प्रयोग करके BIOS Setting लायी जा सकती है
- BIOS Setting को आप ध्यानपूर्वक Change करे निम्न Options चुने जैसे :- Advanced BIOS Features . Boot Option या Boot Option Priority Etc.
- यहाँ आपको मिलने वाले Options में 1st Boot Device में Pendrive या CD / DVD को Select करें साथ ही. 2nd Boot Device में Hard disk को Select करें और आपके द्वारा Change की गई Setting को Save कर ले
Note :- BIOS Setting को Save करने के लिए F4 , F10 का उपयोग किया जाता है
- इसके बाद अपने Computer / Laptop को पुनः Restart करें
- Computer / Laptop से F8 Key को बार बार Press करे
- सामने आने वाले “Install Window” Page पर अपनी language और अन्य प्राथमिकताएं Fill करें, और फिर. Next पर Click करके अब Install Now पर Click करें
- इसके बाद I Accept The License Terms के सामने वाले Check Box पर Click करें और फिर. Next पर Click करके सामने आने वाले Custom (Advanced) पर Click करें
- यहाँ से आप Window जिस Drive में Install करनी है वो. Drive चुने उसके बाद नीचे दिए गए Drive Option पर Click करके यहाँ Format पर Click करके. Yes पर Click करें अब Next पर Click करें और कुछ समय रुके
- इसके बाद आपके सामने User Name में अपने Computer / Laptop का नाम Type करे और Next पर. Click करे अब Type a Password में Password और नीचे Same Password Retype करें. Type a Password Hint में Hint लिखे और Next पर Click करें
- यहाँ सामने आने वाले Product Key में आपको अपने Operating System को Purchase करने पर मिली. Product ID लिखे और Next पर Click करके Ask Me Later पर Click करें
- अब अपनी Country का Time Zone चुने और Next पर Click करके Wait करे
How To Upgrade Window 10 to Window 11 Install in Hindi
यदि आप Windows 10 को Window 11 से. Upgrade कर रहे हैं तो आप तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपका. Laptop / Computer Windows Update करने के लिए आपको सूचित नहीं करता है यदि आप. Manually Upgrade करना चाहते है तो सबसे पहले यह Check करे की क्या. Window 11 आपके Computer / Laptop के लिए तैयार है Check करने के लिए आप इस. Process को Follow करे Start – Setting – Update and Security – Window Update यदि यहाँ. Update आ रहा है तो आप अपने Computer / Laptop में Window 11 Install and Format कर सकते है
यदि आप अपने Computer / Laptop में Window 7 , 8 , 10 & 11 Install और Format करते है तो आपके. Computer / Laptop की C Drive पूरी तरह से Clean हो जाती है पुरानी. Window के कोई भी Data नहीं रहता अपने Data को Save करने के लिए आप Backup का Use करे
Features of Window 11 in Hindi
Window 11 Window 10 का ही Update Version है जिसमे आपको कई नये Features मिल सकते है
इसमें आपको Dark Mode , UI और UX Design देखने को मिलेगी साथ ही इसमें आपको नए. Tab Mode , ज्यादा Security Patterns , Widget , Icons , Tablet Mode में कई नए. Options मिलने वाले है आप Window 11 में Android App का भी Use कर सकते है और. Updated Version में High Speed , Display और Auto HDR Gaming के अच्छे Features दिए गए है
यदि आपको Window 7 , 8 , 10 & 11 को Install करने Computer / Laptop Format करने में किसी भी प्रकार की. Problem आ रही है तो आप हमसे Telegram , Comment आदि से संपर्क कर सकते है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
Window Install या Computer Format करने सम्बन्धित प्रश्न
नहीं Computer में Window Install करने की कोई Limitation नहीं होती जब तक आप. Microsoft Corporation के नियमों का पालन करते है तब तक आप चाहे जितनी बार. Window Install कर सकते है
Microsoft Corporation द्वारा 24 June 2021 को Window 11 Launch किया
यदि आप अपने Laptop / Computer की Configuration Check करना चाहते है तो. My Computer Icon के ऊपर Right Click करके नीचे दिए गए Properties पर Click करके या. Keyboard की Shortcut Window Key के साथ Pause Break Key का उपयोग करके Check कर सकते है
Window 10 को Window 11 में Upgrade करने के लिए Processor 64 Bit , 4 GB RAM . 64 GB Storage और High Speed Internet Connection की आवश्यकता होती है
किसी भी Computer / Laptop को Format करने या नई Window Install करने के लिए आपके पास. CD / DVD / USB Flash Drive (Bootable. Pendrive) का होना जरुरी है साथ ही आपके पास उस Window का Setup होना आवश्यक है
Window 10 को Window 11 में Upgrade करने के लिए आप इस Process को Follow करे. Start – Setting – Update and Security – Window Update यदि यहाँ. Update आ रहा है तो आप अपने Computer / Laptop में Window 11 Install and Format कर सकते है
FAQ Of Window Install & Computer Format
Computer या Laptop की BIOS Setting लाने के लिए Delete , ESC . F4 या F12 Key का उपयोग किया जाता है
BIOS Setting को Save करने के लिए F4 , F10 का उपयोग किया जाता है
Window 11 में Dark Mode , UI और UX Design देखने को मिलेगी साथ ही इसमें आपको नए. Tab Mode , ज्यादा Security Patterns , Widget , Icons , Tablet Mode में कई नए. Options मिलने वाले है आप Window 11 में Android App का भी Use कर सकते है और. Updated Version में High Speed , Display और Auto HDR Gaming के अच्छे Features दिए गए है
Important Links
- Captcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी मेंजब भी हम किसी Online कोई भी Work करते है …
Read moreCaptcha Code क्या होता है और कैप्चा कोड कैसे काम करता है हिंदी में
- Adobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी मेंAdobe Photoshop क्या है यह एक प्रकार का Image को …
Read moreAdobe Photoshop क्या है Photoshop कैसे सीखे और उसका उपयोग कैसे करे हिंदी में
- Computer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकारComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके …
Read moreComputer Memory in Hindi | मेमोरी क्या होती है उसके प्रकार
- Printer in Hindi | प्रिन्टर क्या है और उसके प्रकारWhat is Printer in Hindi and Its Types – अपने …
- Network Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते हैकुछ समय पहले सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान …
Read moreNetwork Switch in Hindi | Computer Network क्या है और कितने प्रकार के होते है
- SEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी हैजब भी हमें Internet पर किसी भी प्रकार की Information …
Read moreSEO क्या है | SEO कैसे करे | Search Engine Optimization क्यों जरुरी है
- PGDCA Syllabus | PGDCA Course Details in HindiPGDCA Syllabus & PGDCA Course Details in Hindi. PGDCA एक …
- What is Computer Monitor in Hindi | Types of Computer MonitorWhat is Computer Monitor in Hindi (कम्प्यूटर मॉनिटर क्या है) …
Read moreWhat is Computer Monitor in Hindi | Types of Computer Monitor
- Types Of Computer in Hindi | Classification Of Computer in Hindiकम्प्यूटर की परिभाषा :- कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो …
Read moreTypes Of Computer in Hindi | Classification Of Computer in Hindi
- History & Development Of Computer In Hindi | कम्प्यूटर का विकास और इतिहासHistory & Development Of Computer In Hindi , कम्प्यूटर का …
Read moreHistory & Development Of Computer In Hindi | कम्प्यूटर का विकास और इतिहास
15 thoughts on “Window 7 8 10 & 11 Install | How To Format Computer in Hindi”