Wordpad Button की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Wordpad Button in Hindi – Microsoft Corporation ने File Menu के स्थान पर. Wordpad Button Replace कर दिया पहले Wordpad में File Menu होता था जिस प्रकार. File Menu में New , Open , Save , Save As , Print , Page Setup , Exit आदि. Options होते है वही Option Wordpad Button में दिए गए है

यहाँ हमने सरल भाषा में. Wordpad Button के सभी Option को बताया है इसके साथ ही. Keyboard Shortcut को भी समझाने का प्रयास किया है आप विस्तारपूर्वक. Wordpad Button के प्रत्येक Option को जान सकते है

Wordpad Button के नाम और उनका प्रयोग

Wordpad Button की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

New (Ctrl + N) का प्रयोग

Wordpad Button में सबसे पहले New Command आता है New का प्रयोग नया. Document बनाने के लिए किया जाता है जैसे ही आप New पर. Click करते है या फिर यदि आप Keyboard से. Ctrl के साथ N Press करते है तो नया Document Open हो जाता है इसमें अब आप अपना. Document Create कर सकते है

Open (Ctrl + O) का प्रयोग

इस Option का प्रयोग पुराने Document को देखने के लिए किया जाता है जो आपने पहले से ही. Save , Save As कर रखा हो किसी भी. Document को Open करने के लिए आपको Open पर. Click करना होता है या फिर Keyboard से Ctrl (Control) के साथ. O Press कर सकते है जिससे आपके सामने .Open Dialog Box Open हो जाता है आप जिस भी File या. Document Open करना है File Name के सामने वह नाम. Type करके या उस File , Document पर. Double Click करके Open कर सकते है

Save (Ctrl + S) का प्रयोग

इस Option का प्रयोग Document को पहली बार. Save करने के लिए किया जाता है किसी भी Document को Save करने के लिए आपको Save पर. Click करके या फिर Keyboard से Ctrl (Control) के साथ S दबा कर. Save कर सकते है जिससे आपके सामने Save As Dialog Box. Open हो जाता है आप जिस भी File या Document Save करना है. File Name के सामने वह नाम Type करके उस स्थान पर. Click कर सकते है जहाँ आपको अपनी File Save करनी हो उसके बाद. Save पर Click कर सकते है

Wordpad Button के Save As का प्रयोग

Save As Option का प्रयोग Document को पहले से ही Save File या. Document को अलग – अलग नाम या अलग – अलग स्थान पर. Save करने के लिए किया जाता है किसी भी Document को Save As करने के लिए आपको Save As पर. Click करके Save कर सकते है जिससे आपके सामने Save As Dialog. Box Open हो जाता है आप जिस भी File या. Document दोबारा Save करना है File Name के सामने वह नाम. Type करके उस स्थान पर Click कर सकते है जहाँ आपको अपनी. File Save करनी हो उसके बाद Save पर Click कर सकते है

Save As में आप अलग – अलग. Format में भी Save कर सकते है जैसे :- Rich Text Format , XML Document , Open Document Text . Plain Text Document , Unicode Text Document आदि

Wordpad के Wordpad Button के. Print का प्रयोग हमारे द्वारा बनायी गयी फाइल / डॉक्यूमेंट की. Photocopy/ प्रिंट निकलने के लिए किया जाता है इसमें तीन. Options होते है

  • पहला Option है प्रिंट जिस पर माउस से. Click या Keyboard से Ctrl + P Press करना होगा. Print Option से Print Dialog Box Open हो जायेगा इस Dialog Box में निम्नलिखित Option Open होते है.
  • Select Printer :- Printer को Select करने के लिए इस. Option का प्रयोग किया जाता है आपको अपने Printer के नाम पर. Click करना होगा
  • Page Range :- जिस Page को Print करना चाहते है उसे. Page की संख्या लिखनी होती है.
  • Number Of Copies :- हमारे द्वारा बनाये गए. Document File के कितने प्रिंट निकलने है उनकी संख्या लिख कर Print पर. Click करना होता है
  • दूसरा Option होता है क्विक प्रिंट. Quick Print का उपयोग Directly Print करने के लिए किया जाता है
  • तीसरा Option होता है प्रिंट प्रीव्यू. Print Preview का मतलब है Print करने से पहले देखना की आपका. Document कैसे प्रिंट हो रहा है

आप पढ़ रहे है RGCEI.Live पर WordPad के बारे में

Wordpad के Page Setup का प्रयोग पेज सेटअप Option का प्रयोग. Page को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है Page Setup Option से Page Size , Page Margin , Page Orientation आदि. Set किया जा सकता है

  • इसमें निम्न प्रकार से Option को Set कर सकते है.
  • Paper Size – Paper की Size को. Select करने के लिए इस कमांड प्रयोग में लिया जाता है सबसे ज्यादा. Photocopy में A4 Size Paper का प्रयोग किया जाता है जिसकी लम्बाई , चौड़ाई. “11.69” इंच x “8.27” इंच होती है
  • Orientation – इस कमांड का प्रयोग पेज पर सीधे या आड़े (लेटे हुए) प्रकार से लिखने के लिए किया जाता है. Portrait का अर्थ है – Paper पर सीधा लिखने के लिए. Landscape का मतलब है – Paper पर आडा लिखने के लिए
  • Margin – Page के चारो ओर खाली जगह छोड़ने के लिए प्रयोग में लिया जाता है.
  • Print Page Numbers. :- इस कमांड का प्रयोग पेज संख्या को साथ में प्रिंट करने के लिए किया जाता है.

Send in E-Mail का प्रयोग

इस कमांड का प्रयोग किसी को ई – मेल के माध्यम से अपना. Document भेजना इसके लिए आपको Microsoft Outlook. Run करना आना चाहिए क्योकि ई – मेल इसी प्रोग्राम के माध्यम से भेजा जा सकता है.

About Wordpad का प्रयोग

About Wordpad Option में. Wordpad से सम्बन्धित जानकारी लिखी होती है इस पर. Mouse से Click करने पर. About Wordpad Dialog Box खुल जाता है जिसमे Wordpad को किस. Company ने बनाया साथ ही आप कौनसे. Version का उपयोग कर रहे हो इसे कब बनाया गया , कौनसा. Operating System उपयोग कर रहे है. Copyright आदि के बारे में सूचना होती है

Wordpad Button के Exit (Alt + F4) का प्रयोग

Exit Command का प्रयोग. Wordpad Program से बाहर निकलने या बन्द करने के लिए किया जाता है माउस के साथ आप. Keyboard से Alt + F4 Press करके भी. Wordpad बाहर निकल सकते है

Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है

Join Our Telegram

For More Information

Leave a Comment

error: Content is protected !!