Wordpad Kya Hai Hindi Me :- Wordpad एक Basic Word Processor Program है जिसे Microsoft. Corporation ने Notes बनाने या छोटे – छोटे Document बनाने के लिए Design किया गया जो. Notepad से ज्यादा लेकिन Microsoft Word से कम विशेषताएँ रखता है Microsoft Word के आने के बाद. Wordpad का उपयोग कम हो गया है तो आइये जानते है – What is Wordpad in Hindi
Microsoft Wordpad Window 95 के बाद के सभी Version में उपलब्ध है. Wordpad Document में कई तरह से Formatting की जा सकती है. Formatting का यहाँ अर्थ Word (Text) पर लगाये जाने वाले अलग – अलग Colour , अलग – अलग. Size , अलग – अलग Font (भाषा) से है
Ms Wordpad Open होने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है यह. Microsoft Window 7 (Operating System) का संस्करण है हो सकता है आप कोई अन्य. Operating System का उपयोग कर रहे हो लेकिन उसमे ज्यादा अंतर नहीं होगा
Wordpad को कैसे Open करे
सबसे पहले आपको Task Bar के Start Menu पर Click करना होगा यहाँ आपको. All Programs नाम पर Click करना है आपके सामने. Second List खुलकर सामने आ जाएगी जिसमे Accessories नाम पर. Click करना होगा Third List में आपको. Wordpad मिल जायेगा जिस पर Click करके उसे Open कर सकते है.
आप Window key के साथ R Press करे जिससे. Run Dialog Box Open हो जायेगा यहाँ आपको Wordpad का Run Name Type करना होगा. Wordpad का Run Name Wordpad या Write नाम होता है जिसे Type करके. Enter Press या Ok कर दे Wordpad Open हो जायेगा.
आपके सामने Wordpad की Window Open होने के बाद आपने देखा होगा की. Wordpad कई भागों में विभाजित है तो चलिए जानते है. Wordpad की Window के इन अलग – अलग भागों को

1. Wordpad Me Title Bar Kya Hoti Hai
टाइटल बार Wordpad के सबसे ऊपर स्थित एक पट्टी जहाँ पर हमारे द्वारा. Save किये गए Document का नाम दिखाया जाता है
Wordpad Open करने पर यहाँ Document नाम लिखा होता है क्यों की जब तक हम फाइल को. Save नहीं करते है तब तक यहाँ. Document नाम ही आता है जैसे ही हम फाइल को. Save करते है तो Document के स्थान पर वो नाम यहाँ आ जाता है
Control Button :- Wordpad की Title Bar के Right Side में तीन बटन आते है जिन्हें. Control Button कहा जाता है इन तीन Buttons में पहला बटन. “Minimize (Alt + Space + N)” होता है जो हमारे द्वारा Open Wordpad को. Task Bar में भेजने का कार्य करता है इसका मतलब ये नहीं होता की. Program बंद हो गया है इसमें अभी भी कार्य किया जा सकता है दूसरा बटन. “Maximize (Alt + Space + X)” या “Restore Down (Alt + Space + R)” कहलाता है जो. Open प्रोग्राम की लम्बाई चौड़ाई को कम ज्यादा करने का कार्य करता है तीसरा बटन. “Close (Alt + Space + C)” होता है जो खुले हुए प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है
Quick Access Tool Bar :- Title Bar के. Left Side में एक छोटी पट्टी होती है जो Quick Access Toolbar कहलाती है आप चाहे तो इसका स्थान. Change कर सकते है यह Wordpad का एक. Special भाग होता है जिसे हम Shortcut के रूप में प्रयोग कर सकते है. Quick Access Tool bar में ज्यादातर काम आने वाले Options को जोड़ सकते है इसमें. Save , Undo , Redo Default Option होते है इसकी सहायता से. Wordpad में कार्य थोडी Speed से हो पाता है.
2. Wordpad Button Kya Hota Hai
Title Bar की Quick Access Tool Bar के नीचे स्थित. Wordpad Button होता है जो Wordpad प्रमुख भाग होता है जो. Menu Bar या Tab में होता है इसमें Document बनाने के कई. Option होते है इसमें आपको WordPad Document को. New , Open , Save , Save As , Print , Page Setup , Send in e-mail . About Wordpad , Exit आदि कमांड्स दिए होते है जिनके माध्यम से Document पर कार्य कर सकते है.
3. Wordpad Me Ribbon Kya Hote Hai
Worpad Button के पास स्थित 2 Tabs होते है. Home and View जो title Bar से नीचे होते है Tabs को अलग – अलग भागो में बांटा गया है जिन्हे. Groups कहा जाता है जैसे :- Home Tab में 5 Groups होते है. Clipboard Group , Font Group , Paragraph Group , Insert Group , Editing Group ठीक इसी प्रकार. View Tab में Zoom , Show or Hide और Setting Groups होते है इन्ही. Groups में जो Option होते है उन्हें ही. Ribbon कहा जाता है जैसे :-. Cut Ribbon , Grow Font Ribbon , Line Spacing Ribbon , Picture Ribbon . Find Ribbon , 100% Ribbon , Status Bar Ribbon , Word Wrap Ribbon Etc.
Note :- इसी Tab / Menu Bar में ही Last में Wordpad Help Menu होता है
4. Wordpad Me Ruler Bar Kya Hoti Hai
Ribbons के ठीक नीचे और Text Area के बिल्कुल ऊपर एक. Scale होती है जिसे ही Ruler Bar कहते है जो Document के. Left और Right Side में Margin (जगह) छोड़ने के लिए प्रयोग में आती है जो भी. Text Type किया जाता है वह इससे बाहर नहीं जाता
5. Wordpad Me Text Area Kya Hota Hai
Ruler Bar के नीचे Wordpad का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है Text Area. जहाँ पर हम अपना. Document Create करते है अर्थात Text Type करते है
6. Wordpad Me Status Bar Kya Hoti Hai
Status Bar Text Area के ठीक नीचे होती है जो हमारी. Help करती है इसमें Zoom Level नामक का Tool होता है जिसकी सहायता से हम. Page को Zoom In तथा Zoom Out कर सकते है Zoom In से हम. Document को बडा करके देख सकते है और. Zoom Out की सहायता से हम Document को वापस छोटा करके देख सकते है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
- Wordpad Button की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मेंWordpad Button in Hindi – Microsoft Corporation ने File Menu …
- Wordpad View Tab का उपयोग और कार्य हिंदी मेंWordpad View Tab – Wordpad में Text को देखने के …
- Wordpad Home Tab Ribbons का उपयोग हिंदी मेंWordpad में Text को Edit करने के लिए बहुत सारे …
- Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोगQuick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग – Quick …
- Wordpad Kya Hai Hindi Me | What is Wordpad in HindiWordpad Kya Hai Hindi Me :- Wordpad एक Basic Word …
Read moreWordpad Kya Hai Hindi Me | What is Wordpad in Hindi
9 thoughts on “Wordpad Kya Hai Hindi Me | What is Wordpad in Hindi”