Wordpad View Tab – Wordpad में Text को देखने के लिए बहुत सारे. Ribbons होते है तो चलिए जानते है – Wordpad View Tab के बारे में
वर्डपैड के View Tab पर जाने के लिए माउस से Click कर सकते है या. Keyboard से Alt के साथ V Press कर सकते है
Wordpad View Tab के Options के नाम और उनका कार्य
Wordpad के View Tab को तीन Groups बांटा गया है. Zoom Group , Show or Hide Group , Settings Group. View Tab में उपस्थित प्रत्येक Ribbon का एक विशेष कार्य होता है इन. Buttons या Ribbons पर आप माउस के Click को दबा कर. Use में ले सकते है यहाँ नीचे आपको View Tab के इन्ही. Groups और Ribbons को विस्तार से समझाने का प्रयास किया जा रहा है

1. Zoom Group Of View Tab
Wordpad के View Tab के इस Group में 3 Ribbons होते है जिस प्रकार हम लोग. Lens का इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार इस. Group का उपयोग हमारे द्वारा बनाये गए Document को बड़ा या छोटा देखने के लिए किया जाता है. Document बड़ा या छोटा नहीं होता है केवल देखने का तरीका बड़ा या छोटा होता है.
- Zoom In :- इस Ribbon का प्रयोग से बनाये गए Document को अपनी. Original Size से बडा देखने के लिए किया जाता है.
- Zoom Out :- इस कमांड का प्रयोग से अपने. Document को उसकी Original Size से छोटा देखने के लिए किया जाता है.
- 100 % :- इस Option का प्रयोग से तब होता है जब हमने. Zoom In Zoom Out से अपने Document को छोटा या बड़ा करके देखा है और अब हम उसे उसकी. Original Size में लाना चाहते है तो इस पर Click करके वापस Normal Size में कर सकते है.
2. Show Or Hide Group Of Wordpad View Tab
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है. Show Or Hide ठीक उसी प्रकार इस ग्रुप से हम डॉक्यूमेंट में दिखाई देने वाली. Ruler Bar और Status Bar को छुपा और दिखा सकते है.
- Ruler Bar :- इस Ribbon का प्रयोग Ruler Bar. (Scale) को दिखाने और छुपाने के लिए करते है ऐसा Ruler के सामने आये. Check Box पर Click करके उसे Hide और Unhide किया जाता है.
- Status Bar :- इस Option से प्रयोग से Status Bar को दिखाया और छुपाया जा सकता है ऐसा. Status Bar के सामने आये Check Box पर Click करके उसे. Hide और Unhide किया जाता है Status Bar Wordpad के. Document में सबसे नीचे होती है.
3. Settings Group Of Wordpad
Wordpad के View Tab के इस Group में दो Option होते है एक. Word Wrap और दूसरा Measurement Units.
- Word Wrap :- इस कमांड का प्रयोग Document में लिखे. Text को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है इसमें तीन Options होते है. No Wrap का अर्थ है Text को लगातार एक ही Row में लिखना . Wrap To Window का मतलब है की अपनी Screen के अनुसार Text को व्यवस्थित करना . Wrap To Ruler से Text को Ruler Bar के According लिखा जा सकता है.
- Measurement Units :- ये कमांड Ruler Bar से. Text को किस इकाई के अनुसार मापना चाहते है इसके. Unit दी गयी है जैसे :- Inches , Centimetres , Points , Picas Etc. By Default Inches ही रहता है
Notes :-
- Help (F1) – Wordpad में किसी भी प्रकार से सहायता प्राप्त करके Option की Detail देखना.
- Wordpad में 65535 पेज लिख सकते है.
- Margin (Document के चारो ओर जगह छोड़ना) हमेशा Inches में छोड़ा जाता है.
- Zoom In व Zoom Out Status Bar के Zoom Silder से भी किया जा सकता है.
- Status Bar में Caps Lock के On या Off का संकेत भी मिलता है
Note :- आप हमारे Youtube Channel से RSCIT , Basic , CCC और Tally Course भी सीख सकते है
- Wordpad Button की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मेंWordpad Button in Hindi – Microsoft Corporation ने File Menu …
- Wordpad View Tab का उपयोग और कार्य हिंदी मेंWordpad View Tab – Wordpad में Text को देखने के …
- Wordpad Home Tab Ribbons का उपयोग हिंदी मेंWordpad में Text को Edit करने के लिए बहुत सारे …
- Quick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोगQuick Access ToolBar Of Wordpad के कार्य और उपयोग – Quick …
- Wordpad Kya Hai Hindi Me | What is Wordpad in HindiWordpad Kya Hai Hindi Me :- Wordpad एक Basic Word …
Read moreWordpad Kya Hai Hindi Me | What is Wordpad in Hindi
1 thought on “Wordpad View Tab का उपयोग और कार्य हिंदी में”